दिल्ली हिंसा: प्रदर्शनकारियों ने घेरा सीएम अरविंद केजरीवाल का घर, उपद्रव के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

By गुणातीत ओझा | Published: February 26, 2020 08:47 AM2020-02-26T08:47:55+5:302020-02-26T08:49:39+5:30

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार देर रात अपने आवास पर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के विधायकों और अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने प्रभावित इलाकों की स्थिति पर चर्चा की और शांति बहाल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

protest outside kejriwal s residence over delhi violence | दिल्ली हिंसा: प्रदर्शनकारियों ने घेरा सीएम अरविंद केजरीवाल का घर, उपद्रव के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन, उपद्रव के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग

Highlightsदिल्ली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव, प्रदर्शनकारियों ने की कार्रवाई की मांगदिल्ली हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल समेत अबतक 13 लोगों की मौत, करीब 200 लोग घायल हैंहिंसा भड़कने के बाद से दिल्ली पुलिस ने अबतक दर्ज की 11 एफआईआर

उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए के विरोध और समर्थन में भड़की हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव किया गया। एल्युमनी असोसिएशन ऑफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया (AAJMI) और जामिया समन्वय समिति (JCC) के सदस्यों ने बीती रात सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि हिंसा के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और शहर में शांति बहाल की जाए। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस प्रदर्शनाकियों को वहां से हटा पाई।

प्रदर्शनकारी सीएम आवास के बाहर एकत्रित हुए और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी कि सीएम पीस मार्च निकालें और स्थानीय विधायकों के साथ हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करें। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को नागरिकों को बताना चाहिए कि हिंसा रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने क्या कदम उठाए। साथ ही यह भी मांग की कि हिंसा वालों की पहचान हो और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

बताते चलें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिंसा के मद्देनजर बीती मंगलवार रात हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के विधायक और अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में उन्होंने शांति बहाल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रविवार दोपहर से भड़की हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल समेत अबतक 13 लोग जान गंवा चुके हैं। करीब 200 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हिंसा के बाद से पुलिस ने अबतक 11 एफआईआर दर्ज की है।

Web Title: protest outside kejriwal s residence over delhi violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे