कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पायलट और सिंधिया के नाम का प्रस्ताव

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 5, 2019 08:44 AM2019-08-05T08:44:13+5:302019-08-05T08:44:13+5:30

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पायलट और सिंधिया में ये सभी क्षमताएं हैंं. देवड़ा ने अपनी दावेदारी को खारिज करते हुए कहा कि वह अपनी क्षमताओं को जानते हैं. पायलट या सिंधिया को कम से कम अंतरिम अध्यक्ष बनाना चाहिए और गांधी परिवार को उनका समर्थन करना चाहिए.

Propose the name of Pilot and Scindia for the post of Congress President after Rahul gandhi resign | कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पायलट और सिंधिया के नाम का प्रस्ताव

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पायलट और सिंधिया के नाम का प्रस्ताव

Highlightsपूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पायलट और सिंधिया में ये सभी क्षमताएं हैंं. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की इस बात से सहमति रखते हैं कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष युवा हो

मुंबई कांग्रेस प्रमुख मिलिंद देवड़ा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की इस बात से सहमति रखते हैं कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष युवा, सक्षम और चुनावी, प्रशासनिक और सांगठनिक क्षमताओं से लैस होना चाहिए और उसकी पूरे देश में अपील होनी चाहिए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पायलट और सिंधिया में ये सभी क्षमताएं हैंं. देवड़ा ने अपनी दावेदारी को खारिज करते हुए कहा कि वह अपनी क्षमताओं को जानते हैं. पायलट या सिंधिया को कम से कम अंतरिम अध्यक्ष बनाना चाहिए और गांधी परिवार को उनका समर्थन करना चाहिए. देवड़ा ने कहा, ''अगर पार्टी सामूहिक रूप से किसी का चुनाव करती है तो सम्मान करूंगा, लेकिन अगर पार्टी या जनता मेरे आकलन से असहमत है तो मुझे आश्चर्य होगा.''

चुनावी संभावनाओं पर पड़ेगा विपरीत असर :

महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव पर देवड़ा ने कहा, ''हमें अक्तूबर में चुनाव लड़ना है. अध्यक्ष का चुनाव करने में और देरी करने से हमारी संभावनाओं पर विपरीत असर पड़ सकता है.''  उन्होंने कहा 'मैंने 26 जून को पद छोड़ दिया था और राहुल गांधी से मुलाकात की थी. मुझे आश्चर्य हुआ कि पार्टी ने मेरा इस्तीफा खारिज कर दिया. मैं अब भी आग्रह करता हूं कि इसे स्वीकार कर लें क्योंकि मुंबई कांग्रेस के पास कार्यकारी अध्यक्ष है. '

Web Title: Propose the name of Pilot and Scindia for the post of Congress President after Rahul gandhi resign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे