नूपुर शर्मा के पुलिस के सामने पेश नहीं होने पर कार्रवाई की तैयारी! मुंबई पुलिस सोमवार को इस पर ले सकती है कोई फैसला

By आजाद खान | Published: June 26, 2022 07:24 AM2022-06-26T07:24:49+5:302022-06-26T07:52:34+5:30

Prophet Remarks Row: मामले में बोलते हुए मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘चूंकि वह बयान दर्ज कराने के लिए नहीं आयीं, ऐसे में हम आगे की कार्रवाई के बारे में सोमवार को फैसला करेंगे।’

Prophet Remarks Row Nupur Sharma does not appear before Mumbai Police can take decision action Monday | नूपुर शर्मा के पुलिस के सामने पेश नहीं होने पर कार्रवाई की तैयारी! मुंबई पुलिस सोमवार को इस पर ले सकती है कोई फैसला

नूपुर शर्मा के पुलिस के सामने पेश नहीं होने पर कार्रवाई की तैयारी! मुंबई पुलिस सोमवार को इस पर ले सकती है कोई फैसला

Highlightsबीजेपी द्वारा निलंबित नेता नूपुर शर्मा मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुई। उन्हें 25 जून को थाने आकर अपना बयान दर्ज करना था।पुलिस अब आगे की कार्रवाई पर सोमवार को फैसला लेगी।

Prophet Remarks Row News: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाली बीजेपी (BJP) की निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) शनिवार को मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुई है। 

बता दें कि उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियां के खिलाफ दर्ज हुए केस में उन्हें अपना बयान दर्ज करवाना था, इसके लिए मुंबई पुलिस के सामने पेश होना था। वहीं नूपुर शर्मा के हाजिर नहीं होने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने की सोच रही है। 

सोमवार को लेंगे फैसला- मुंबई पुलिस

इस पर बात करते हुए मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा 28 मई को पायधुनी पुलिस थाने में नूपुर शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके बाद उन्हें ईमेल कर समन भेजा गया था। अधिकारी ने यह भी बताया कि पुलिस की एक टीम उन्हें समन का एक कॉपी देने के लिए दिल्ली भी गई थी लेकिन वे उन्हें वहां नहीं मिली। 

इस पर आगे बोलते हुए अधिकारी ने कहा चूंकि वे बयान दर्ज नहीं करवाई है, तो ऐसे में हम आगे की कार्रवाई के लिए सोमवार को फैसला ले सकते है। आपको बता दें कि नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक टिप्पणियां के बाद देश के कई राज्यों में हिंसा भी भड़की थी और उनके खिलाफ देश के कई राज्यों में केस हुए है। 

25 जून को होना था थाने में पेश

रजा एकेडेमी की शिकायत के बाद नूपुर शर्मा पर केस दर्ज हुआ था जिसको लेकर उन्हें 25 जून को थाने में पेश होना था। ऐसे में वे न तो पुलिस की टीम को दिल्ली में मिली थी और न शनिवार को थाने में आई। इस पर अधिकारी कार्रवाई को आगे बढ़ाने की सोच रहे है। 

वहीं मुबंई पुलिस ने यह आरोप लगाया है कि नूपुर शर्मा को खोजने में दिल्ली पुलिस द्वारा की गई मदद उम्मीद के मुताबिक नहीं थी। बताया जाता है कि जब पुलिस को नूपुर शर्मा नहीं मिली तो उन्हें मेल के जरिए समन भेजा गया और 25 जून को थाने में पेश होकर बयान दर्ज करने को कहा गया था। 
 

Web Title: Prophet Remarks Row Nupur Sharma does not appear before Mumbai Police can take decision action Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे