UP Ki Taja Khabar: कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद निषिद्ध क्षेत्र बनाया गया बस्ती का इलाका, पूरी तरह से रहेगा सील

By भाषा | Published: May 22, 2020 12:08 PM2020-05-22T12:08:47+5:302020-05-22T12:24:52+5:30

बस्ती के एक क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हो गई, जिसके बाद उस क्षेत्र को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

Prohibited zone created in an area of ​​Basti district after the death of Corona infected person | UP Ki Taja Khabar: कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद निषिद्ध क्षेत्र बनाया गया बस्ती का इलाका, पूरी तरह से रहेगा सील

(फाइल फोटो)

Highlightsजिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि यदि यहां से कोई व्यक्ति बाहर निकलता है तो उसके विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।निरंजन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 

बस्ती: जिले के एक क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद वहां निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शुक्रवार को बताया कि रूधौली कुचुरूआ के मजरा उत्तराडीह को निषिद्ध क्षेत्र बनाया गया है। इस गांव का मजरा उत्तराडीह इलाका पूरी तरह से सील रहेगा। 

उन्होंने कहा कि यदि यहां से कोई व्यक्ति बाहर निकलता है तो उसके विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस गांव में 15 मई को मुम्बई से आये एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार रात में मृत्यु हो गयी थी। निरंजन ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 

मजरे में दस से 12 परिवार रहते हैं और यहां की आबादी 100 के लगभग है। उल्लेखनीय है कि जिले में बृहस्पतिवार को 16 प्रवासी श्रमिकों एवं मजदूरों में कोरोना संक्रमण पाया गया, जिससे इस संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या बढकर 120 हो गयी है। डीएम ने कोरोना संक्रमित नए मरीजों की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दूसरी बार है जब यहां बड़ी संख्या में संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। 

उन्होंने बताया कि इसके पहले ट्रेन से आये 50 प्रवासी मज़दूरों में कोरोना वायरस (Coronavirus) पाया गया था। बस्ती जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 120 हो गई है। बस्ती जिले में मौजूद 120 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 36 लोग अन्य जिलों के हैं। 

Web Title: Prohibited zone created in an area of ​​Basti district after the death of Corona infected person

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे