इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव सिंह का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन

By भाषा | Published: April 21, 2021 09:52 PM2021-04-21T21:52:33+5:302021-04-21T21:52:33+5:30

Professor Rajiv Singh of Allahabad University dies of Corona virus infection | इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव सिंह का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजीव सिंह का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन

प्रयागराज, 21 अप्रैल इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव सिंह का कल रात कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया। वह 53 वर्ष के थे।

प्रोफेसर सिंह इस विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कंप्यूटर केंद्र के निदेशक भी थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी जया कपूर के मुताबिक, वर्ष 1968 में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जन्में सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1989 में बीएससी, 1992 में इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन में बीटेक और 1994 में इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिंग में एमटेक किया।

कपूर ने बताया कि प्रोफेसर सिंह ने इसी विश्वविद्यालय से 2008 में डीफिल किया। वह 1996 में यहां इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग में प्राध्यापक बने। उन्हें 2003 में ‘जर्मन एकैडमिक एक्सचेंज सर्विस फेलोशिप’ मिली थी।

कपूर ने बताया कि प्रोफेसर सिंह ने परीक्षा, विधि प्रकोष्ठ, प्रवेश समिति आदि में प्रशासनिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Professor Rajiv Singh of Allahabad University dies of Corona virus infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे