JNU की प्रोफेसर मीता नारायण को मिला पुश्किन मेडल- 2019, रूसी सरकार द्वारा भारतीय को दिया जाने सर्वोच्च सम्मान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 21, 2019 04:19 PM2019-08-21T16:19:39+5:302019-08-21T16:19:39+5:30

प्रोफेसर मीता को हाल ही में जस्टिस संजीव खन्ना (सुप्रीम कोर्ट), अजय बिसारिया (पाकिस्तान में भारत के राजदूत) और गुरुचरन दास सहित अन्य लोगों के साथ 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया।

professor Meeta Narain of JNU conferred with Pushkin Medal 2019 by Russian government | JNU की प्रोफेसर मीता नारायण को मिला पुश्किन मेडल- 2019, रूसी सरकार द्वारा भारतीय को दिया जाने सर्वोच्च सम्मान

प्रतीकात्मक फोटो

रूसी सेंटर फॉर साइंस एंड कल्चर में आयोजित एक कार्यक्रम में जेएनयू की प्रोफेसर मीता नारायण को पुश्किन मेडल से सम्मानित किया गया। यह रूसी भाषा और साहित्य के स्कॉलर को दिया जाने वाला सर्वोच्च इंटरनेशनल अवार्ड है।

1977 से अब तक केवल कुछ ही भारतीय स्कॉलर और नामी हस्तियों को यह मेडल दिया गया है। इस मेडल को फेमस रसियन लेखक और कवि एलेक्जेंडर एस. पुश्किन के नाम पर दिया जाता है।

यूएसएसआर में कम्यूनिज्म हटने के बाद ग्रेजुएक स्टूडेंट के लिए किताबों में वामपंथ हमेशा रहा। प्रोफेसर मीता नारायण ने इन किताबों को कंटेम्पोरेरी फ्लेवर के साथ दोबारा लिखने के लिए कड़ी मेहनत की। अब यही किताबें भारत में रसियन भाषा विभाग में उपयोग में लाई जा रही हैं।

प्रोफेसर मीता को उनके इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए विदेश की कई यूनिवर्सिटी में उन्हें लेक्चर देने के लिए बुलाया जाता है। उनके पास कई नेशनल और इंटरनेशनल रिसर्च पेपर हैं जिसका उन्हें क्रेडिट दिया जाता है।

प्रोफेसर मीता विदेशों में प्रकाशित होने वाली कई एकेडमिक जर्नल्स की एडिटोरियल बोर्ड में शामिल हैं। प्रोफेसर नारायण दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित एक प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल की पूर्व छात्र रही हैं।

Web Title: professor Meeta Narain of JNU conferred with Pushkin Medal 2019 by Russian government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे