ब्रिटेन: पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी समूहों ने भारत के खिलाफ किया प्रदर्शन

By भाषा | Published: January 27, 2020 05:42 AM2020-01-27T05:42:40+5:302020-01-27T05:42:40+5:30

सैकड़ों लोगों ने ‘‘खालिस्तान 2020 जनमत संग्रह’ और ‘‘आजाद कश्मीर’’ की मांग करने वाले पोस्टर लेकर प्रदर्शन किए और भारत सरकार एवं भारतीय सेना के विरोध में नारेबाजी की।

Pro-Pakistan separatist groups protest against India in Britain | ब्रिटेन: पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी समूहों ने भारत के खिलाफ किया प्रदर्शन

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsब्रिटेन में अलगाववादी और पाकिस्तान समर्थक समूहों के सदस्य भारत के गणतंत्र दिवस पर तथाकथित ‘‘काला दिवस’’ मनाने के लिए रविवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के निकट एकत्र हुए। बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बलों ने प्रदर्शनकारियों को उच्चायोग के पास जाने से रोक दिया।

ब्रिटेन में अलगाववादी और पाकिस्तान समर्थक समूहों के सदस्य भारत के गणतंत्र दिवस पर तथाकथित ‘‘काला दिवस’’ मनाने के लिए रविवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के निकट एकत्र हुए।

बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बलों ने प्रदर्शनकारियों को उच्चायोग के पास जाने से रोक दिया।

सैकड़ों लोगों ने ‘‘खालिस्तान 2020 जनमत संग्रह’ और ‘‘आजाद कश्मीर’’ की मांग करने वाले पोस्टर लेकर प्रदर्शन किए और भारत सरकार एवं भारतीय सेना के विरोध में नारेबाजी की।

इंडिया हाउस के सामने तहरीक-ए-कश्मीर ब्रिटेन, कश्मीर एकजुटता आंदोलन और कुछ सिख अलगाववादी संगठनों के सदस्य एकत्र हुए।

भारतीय उच्चायुक्त रुचि घनश्याम द्वारा ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल के समक्ष सुरक्षा संबंधी चिंताओं का मामला उठाने और लंदन के मेयर सादिक खान के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के संकल्प के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी तैनात किए गए थे ताकि प्रदर्शनकारियों को इंडिया हाउस से दूर रखा जा सके। 

Web Title: Pro-Pakistan separatist groups protest against India in Britain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे