प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, ऑक्सीजन की कमी नहीं होने के दावे को बताया गलत

By भाषा | Published: April 25, 2021 09:12 PM2021-04-25T21:12:48+5:302021-04-25T21:40:24+5:30

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना संक्रमण को लेकर यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है।

Priyanka told Yogi Sarkar insensitive: claims that there is no lack of oxygen, wrong | प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, ऑक्सीजन की कमी नहीं होने के दावे को बताया गलत

प्रियंका गांधी। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsप्रियंका गांधी ने कांग्रेस पदाधिकारियों से जमीनी स्तर की जानकारी ली।इसके बाद उन्होंने योगी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।प्रियंका गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद के लिए आगे आने को कहा।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के निजी या सरकारी कोविड-19 अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने संबंधी बयान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रविवार को आलोचना की और कहा कि ‘‘केवल एक असंवेदनशील सरकार ही’’ इस प्रकार का बयान दे सकती है। 

आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा था कि प्रदेश के किसी भी निजी या सरकारी कोविड अस्पताल में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न अखबारों के संपादकों के साथ ऑनलाइन बातचीत के दौरान कहा था कि राज्य सरकार विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर इस जीवन रक्षक गैस के संबंध में समीक्षा करेगी। 

प्रियंका गांधी ने आदित्यनाथ के इस बयान के संबंध में मीडिया में आयी एक खबर को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘जरा खुद को उन मरीजों की जगह रखकर देखिए, जिन्हें कहा जाता है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से दाखिला नहीं मिलेगा। ‘ऑक्सीजन कम है, मरीज ले जाओ’।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘संवेदनहीन सरकार ही ऐसा वक्तव्य देगी।’’ उन्होंने आदित्यनाथ के बयान संबंधी एक अन्य मीडिया खबर को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री जी, पूरे उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर आपात स्थिति है। आपको मेरे खिलाफ मामला दर्ज करना है, मेरी सम्पत्ति जब्त करनी है, तो अवश्य करें, लेकिन भगवान के लिए स्थिति की गम्भीरता को पहचानिए और लोगों की जान बचाने के काम में तुरंत लगें।’’ 

Web Title: Priyanka told Yogi Sarkar insensitive: claims that there is no lack of oxygen, wrong

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे