वीडियोः रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ के सवाल पर बोलीं प्रियंका, 'ये चीज़ें चलती रहेंगी, मैं अपना काम कर रही'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 13, 2019 08:39 AM2019-02-13T08:39:08+5:302019-02-13T08:39:08+5:30

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

Priyanka Gandhi Vadra when asked if ED probing Robert Vadra affects her these things going on | वीडियोः रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ के सवाल पर बोलीं प्रियंका, 'ये चीज़ें चलती रहेंगी, मैं अपना काम कर रही'

वीडियोः रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ के सवाल पर बोलीं प्रियंका, 'ये चीज़ें चलती रहेंगी, मैं अपना काम कर रही'

पति रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के सवाल पर कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा कि ये चीज़ें चलती रहेंगी, वो अपना काम कर रही हैं। इससे पहले पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा को ईडी दफ्तर तक छोड़ने गई थी। प्रवर्तन निदेशालय ने बीकानेर जिले में कथित जमीन घोटाले के संबंध में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई राबर्ट वाड्रा से अपने क्षेत्रीय कार्यालय में लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की। वाड्रा बुधवार को फिर निदेशालय के अधिकारियों के समक्ष हाजिर होने के लिए कहा गया है।


बुधवार को फिर रॉबर्ट वाड्रा से फिर होगी पूछताछ

वाड्रा जयपुर में ईडी के सामने पहली बार हाजिर हुए हैं। इससे पहले जांच एजेंसी ने दिल्ली में उनसे तीन बार पूछताछ कर चुकी है। एजेंसी वाड्रा के खिलाफ कथित धन शोधन और विदेशों में अवैध तरीके से संपत्ति खरीदने में उनकी कथित भूमिका के मामले की जांच कर रही है।

राजस्थान उच्च न्यायालय ने वाड्रा व उनकी मां से कहा था कि वे एजेंसी को जांच में सहयोग करें। इसके बाद ही दोनों यहां ईडी कार्यालय में हाजिर हुए हैं। एजेंसी ने बीकानेर जमीन घोटाला मामले में वाड्रा को तीन बार सम्मन जारी किए लेकिन वह नहीं आए तो एजेंसी अदालत चली गयी। ईडी ने 2015 में इस बारे में एक मामला दर्ज किया था।

वाड्रा व उनकी मां मौरीन सोमवार सुबह यहां पहुंचे, वहीं प्रियंका गांधी सोमवार रात विशेष विमान से यहां आयी थी । वह वाड्रा को ईडी कार्यालय छोड़ने के बाद विशेष विमान से उत्तर प्रदेश लौट गयीं।

प्रियंका और ज्योतिरादित्य को मिला सीटों का जिम्मा

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए नियुक्त दोनों प्रभारी महासचिवों प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को सीटों की संख्यावार जिम्मेदारी सौंप दी। पार्टी ने महासचिव-प्रभारी (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका को उत्तर प्रदेश की कुल 41 लोकसभा सीटों और महासचिव-प्रभारी (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) सिंधिया को 39 सीटों की जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुतबिक पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन दोनों महासचिवों के लिए सीटों की संख्या के निर्धारण को स्वीकृति प्रदान की।

प्रियंका को जिन सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है उनमें अमेठी और रायबरेली के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ कही जाने वाली गोरखपुर सीट भी शामिल है। दूसरी तरफ, सिंधिया को सौंपी गई सीटों में कानपुर, कन्नौज, सहारनपुर और गाजियाबाद जैसी सीटें शामिल हैं। गत 23 जनवरी को प्रियंका और सिंधिया को महासचिव नियुक्त करते हुए उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गयी थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: Priyanka Gandhi Vadra when asked if ED probing Robert Vadra affects her these things going on