बीजेपी से कनेक्शन है, इसलिए बचाया जा रहा है उन्नाव रेप केस के आरोपियों को: प्रियंका गांधी

By विनीत कुमार | Published: December 7, 2019 02:11 PM2019-12-07T14:11:24+5:302019-12-07T14:14:58+5:30

रेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार देर रात मौत के बाद प्रियंका गांधी शनिवार दोपहर उन्नाव पहुंची।

Priyanka Gandhi Vadra meets Unnao rape victim family says I have heard that the culprits have some BJP connection | बीजेपी से कनेक्शन है, इसलिए बचाया जा रहा है उन्नाव रेप केस के आरोपियों को: प्रियंका गांधी

उन्नाव पहुंच कर योगी आदित्यनाथ पर प्रियंका गांधी का निशाना (फोटो- एएनआई)

Highlightsउन्नाव रेप पीड़िता के परिवार वालों से मिली प्रियंका गांधी, योगी आदित्यनाथ पर हमलासीएम ने इस राज्य को ऐसा बना दिया है कि जहां लगता है कि महिलाओं के लिए ही जगह नहीं है: प्रियंका गांधी

उन्नाव रेप केस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है। उन्नाव में रेप पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्होंने ये सुना है कि आरोपियों के परिवार का बीजेपी से कुछ कनेक्शन है और इसलिए उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही प्रियंका ने ये भी कहा कि राज्य में अपराधियों के मन में कोई डर नहीं है।

रेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार देर रात मौत के बाद प्रियंका गांधी शनिवार दोपहर उन्नाव पहुंची। उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि राज्य में अपराधियों के लिए जगह नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने इस राज्य को ऐसा बना दिया है कि यहां महिलाओं के लिए ही जगह नहीं है।'

प्रियंका यही नहीं रूकी और आगे कहा, 'पीड़िता का पूरा परिवार पिछले साल से लगातार परेशानी झेल रहे हैं। मैंने सुना है कि अभियुक्त के बीजेपी से कुछ कनेक्शन हैं। इसलिए उन्हें बचाया जा रहा है। राज्य में अपराधियों के बीच कोई डर नहीं है।'


अखिलेश यादव भी बैठे धरने पर

उन्नाव मामले पर विरोध जताते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी शनिवार सुबह लखनऊ में धरने पर बैठे। पीड़िता की मौत की खबर मिलने के बाद अखिलेश पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ विधान भवन के सामने धरने पर बैठ गए। बाद में उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में इस घटना के लिए राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराया और ऐलान किया कि इस घटना के खिलाफ रविवार को समाजवादी पार्टी प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर शोक सभा का आयोजन करेगी।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार जुल्म का शिकार महिलाओं और लड़कियों की मदद नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार जो दुख और परेशानी दे रही है, उसे हटना चाहिए। यह हमारे समाज के लिए काला दिन है।

Web Title: Priyanka Gandhi Vadra meets Unnao rape victim family says I have heard that the culprits have some BJP connection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे