प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पूर्वी यूपी की कमान सौंपने के बाद बोले राहुल, बैकफुट नहीं फ्रंटफुट खेलेंगे

By स्वाति सिंह | Published: January 23, 2019 02:16 PM2019-01-23T14:16:45+5:302019-01-23T14:20:05+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी महासचिव नियुक्त करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश-पूर्व का प्रभार सौंपा।

Priyanka Gandhi & Jyotiraditya Scindia are powerful leaders, they will change Uttar Pradesh politics says Rahul Gandhi | प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पूर्वी यूपी की कमान सौंपने के बाद बोले राहुल, बैकफुट नहीं फ्रंटफुट खेलेंगे

प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पूर्वी यूपी की कमान सौंपने के बाद बोले राहुल, बैकफुट नहीं फ्रंटफुट खेलेंगे

प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस पार्टी के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किए जाने पर के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा बहन प्रियंका की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा 'प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया मज़बूत नेता हैं, और हम चाहते थे कि उत्तर प्रदेश की राजनीति को युवा नेता बदल दें।'

राहुल गांधी ने आगे कहा 'प्रियंका गांधी वाड्रा को एक मिशन के तहत नियुक्त किया है और वह पूरी ताकत से यूपी में लड़ेंगे।'उन्होंने बहन प्रियंका की तारीफ करते हुए कहा मेरी बहन बहुत कर्मठ, सक्षम है। मैं उसके लिए बहुत खुशी हो रही है कि वह मेरे साथ काम करेगी।'

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी महासचिव नियुक्त करते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश-पूर्व का प्रभार सौंपा। पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया को इसके साथ ही महासचिव-प्रभारी (उत्तर प्रदेश-पश्चिम) बनाया गया है।


प्रियंका फरवरी के पहले सप्ताह में कार्यभार संभालेंगी।पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल को संगठन महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो पहले की तरह कर्नाटक के प्रभारी की भूमिका निभाते रहेंगे।


संगठन महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे अशोक गहलोत के राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने के बाद वेणुगोपाल की नियुक्ति की गई है। उत्तर प्रदेश के लिए प्रभारी-महासचिव की भूमिका निभा रहे गुलाम नबी आजाद को अब हरियाणा की जिम्मेदारी दी गयी है।

मीडिया गलियारों में इस बात की भी चर्चा तेज है कि प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस की गढ़ माने जाने वाली सीट रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं। खबर है कि सोनिया गांधी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है, जिसकी वजह से हो सकता है कि प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव 2019 में रायबरेली से लड़ सकती हैं।  

प्रियंका गांधी की राजनीतिक में औपचारिक एंट्री को कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है। इस क्षेत्र की कई सीटों पर कांग्रेस का अच्‍छा प्रभाव है। फूलपुर से पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू सांसद थे। इलाहाबाद, प्रतापगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर समेत कई जिलों कांग्रेस का अच्‍छा खासा प्रभाव है। 

Web Title: Priyanka Gandhi & Jyotiraditya Scindia are powerful leaders, they will change Uttar Pradesh politics says Rahul Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे