प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को कायर और सत्तालोभी तानाशाह कहा, ट्विटर पर लिखा- न झुके हैं, न झुकेंगे

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 24, 2023 05:19 PM2023-03-24T17:19:36+5:302023-03-24T19:37:20+5:30

एक के बाद एक चार ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया। नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाय। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए?

Priyanka Gandhi called PM Modi a coward and power-hungry dictator Rahul Gandhi Parliament Membership | प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को कायर और सत्तालोभी तानाशाह कहा, ट्विटर पर लिखा- न झुके हैं, न झुकेंगे

प्रियंका गांधी ने सीधे पीएम मोदी पर साधा निशाना

Highlightsराहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने के बाद मचा सियासी हंगामाप्रियंका गांधी ने सीधे पीएम मोदी पर साधा निशानाप्रियंका ने पीएम को कायर और सत्तालोभी तानाशाह करार दिया

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम वाली टिप्पणी के कारण आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया। राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई है। अब इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर और सत्तालोभी तानाशाह करार दिया और कहा कि उनका परिवार न कभी झुका है न झुकेगा।

एक के बाद एक चार ट्वीट करते हुए  प्रियंका गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी जी, आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफर कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा कायम रखता है। भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते। लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सजा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया। राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया। नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाय। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए? आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक खासियत है,आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा।"

बता दें कि राहुल को गुरुवार को सूरत की अदालत ने मोदी उपनाम से जुड़े मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाई थी। शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय की तरफ से इस बारे में सात पंक्तियों की एक अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना में कहा गया है कि सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत की तरफ से दोषी करार दिए जाने के बाद केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य किया जाता है। यह अयोग्यता उन पर दोष साबित होने के दिन यानी 23 मार्च 2023 से लागू रहेगी। यह निर्णय संविधान के अनुच्छेद 102 (1) (e) के प्रावधानों और जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा आठ के तहत लिया गया है। राहुल गांधी पर लोक सभा सचिवालय के फैसले के बाद से ही हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इस मामले पर भाजपा को घेर रहे हैं।
 

Web Title: Priyanka Gandhi called PM Modi a coward and power-hungry dictator Rahul Gandhi Parliament Membership

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे