नोटबंदी के पांच साल: विपक्ष ने बोला हमला, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार से पूछे तीखे सवाल

By विनीत कुमार | Published: November 8, 2021 11:22 AM2021-11-08T11:22:19+5:302021-11-08T11:24:47+5:30

नोटबंदी के आज पांच साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर विपक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने पूछा है कि भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ और कालाधन वापस क्यों नहीं आया?

Priyanka Gandhi and opposition hits out on Modi govt on 5 years of demonetisation | नोटबंदी के पांच साल: विपक्ष ने बोला हमला, प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार से पूछे तीखे सवाल

नोटबंदी के पांच साल, विपक्ष का केंद्र सरकार पर हमला (फाइल फोटो)

Highlightsप्रियंका गांंधी ने पूछा- भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ, कालाधन वापस क्यों नहीं आया?शशि थरूर ने कहा- बिना सोचे-समझे लिया गया था नोटबंदी का फैसला8 नवंबर, 2016 को देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक 500 और 1000 के नोट बंद करने का किया था ऐलान

नई दिल्ली: विपक्ष ने नोटबंदी के फैसले को लेकर सोमवार को एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से ठीक पांच साल पहले 8 नवंबर, 2016 को देश को संबोधित करते हुए तब प्रचलन में रहे 500 और 1000 के नोट तत्काल बंद करने की घोषणा की थी।

अचानक किए गए इस ऐलान से कई लोगों को काफी परेशानी हुई थी और महीनों तक लोगों को अपने नोट बदलवाने के लिए बैंकों के बाहर लाइनों में खड़ा रहना पड़ा था। एटीएम में भी कैश की कमी से लोगों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ी थी।

नोटबंदी के फैसले पर तब भी विपक्ष ने सवाल उठाए थे। बहरहाल, प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर एक बार फिर सवाल उठाया और पूछा, 'अगर नोटबंदी सफल थी तो भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ? कालाधन वापस क्यों नहीं आया? अर्थव्यवस्था कैशलेस क्यों नहीं हुई? आतंकवाद पर चोट क्यों नहीं हुई? महंगाई पर अंकुश क्यों नहीं लगा?'

वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी लिखा कि नोटबंदी का फैसला एक खराब सोच थी और बुरी तरह से फैसलों को लागू किया गया। उन्होंने ट्वीट किया, 'पांच साल पहले तेजी में, बिना सोचे-समझे, और खराब तरीके से लागू किए गए फैसले ने हमारी अर्थव्यवस्था के निचले हिस्से को गिरा दिया। ये जवाबदेही मांगने का समय है।'

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी नोटबंदी पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि इसने 'इनफॉर्मल सेक्टर को खत्म कर दिया"।

उन्होंने लिखा, 'सबसे गरीब को चोट लगी। अनौपचारिक क्षेत्र का क्षय हुआ। कोई काला धन बरामद नहीं हुआ, पर अमीर और अमीर हो गए। अर्थव्यवस्था में नकदी अब तक की सबसे उच्चतम स्तर पर है! इस सरकार को सिर्फ एक शख्स की सनक के लिए भारत को नीचे की ओर धकेलने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए'।

Web Title: Priyanka Gandhi and opposition hits out on Modi govt on 5 years of demonetisation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे