पीएम मोदी ने कहा-कोरोना के खिलाफ हमसभी लड़ रहे, पीड़ा से हर कोई गुजर रहा...

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 20, 2021 08:25 PM2021-04-20T20:25:32+5:302021-04-20T21:49:48+5:30

देश में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों के 77.67 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों में सामने आए हैं।

Prime Minister Narendra Modi will address the nation on the COVID-19 situation at 8:45 this evening | पीएम मोदी ने कहा-कोरोना के खिलाफ हमसभी लड़ रहे, पीड़ा से हर कोई गुजर रहा...

उत्तर प्रदेश में 28,211 और दिल्ली में 23,686 नए मामले सामने आए हैं।

Highlightsदेश में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर लगातार बढ़ रही है।नए मामलों के 77.67 प्रतिशत मामले जिन 10 राज्यों में सामने आए हैं।देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ देर में देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी देश में कोरोना से बिगड़े हालात समेत अन्य मसलों पर बात करेंगे।

देश में कोविड-19 की ताजा स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार रात 8.45 बजे राष्ट्र के सामने बात रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोविड-19 की स्थिति पर आज रात 8.45 बजे देश को संबोधित करेंगे।’’

देश में कोविड कहर तेजी से जारी है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद , जिनमें से 20 लाख से अधिक लोग उपचाराधीन हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई।

 पीएम मोदी ने कहा कि कम से कम समय में सभी नागरिकों को टीके लगाने के लिए टीका निर्माताओं से उत्पादन क्षमता बढ़ाने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि टीका निर्माताओं ने रिकॉर्ड समय में कोविड-19 टीके का विकास किया और उसका निर्माण किया।

दुनिया की सबसे बड़ी टीकाकरण मुहिम के तहत देश में अब तक कोविड-19 टीके की 13 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं। सुबह सात बजे तक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, देश में 1,74,69,932 सत्रों में अब तक कुल 12,71,29,113 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। देश में 91,70,717 स्वास्थ्यसेवा कर्मियों को पहली खुराक और 57,67,657 स्वास्थ्यसेवा कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई हैं।

इसके अलावा देश में अग्रिम मोर्चे के 1,14,32,732 कर्मियों को पहली और 56,86,608 कर्मियों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। देश में 60 साल से अधिक आयु के 4,66,82,963 और 47,04,601 लोगों को टीके की क्रमश: पहली और दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है, जबकि 45 साल से 60 साल तक की आयु के 4,23,72,769 और 13,11,066 लोगों को क्रमश: पहली और दूसरी खुराक लग चुकी है।

देश में अब तक दी गई टीके की कुल खुराकों में से 59.33 खुराक आठ राज्यों में दी गई हैं। टीकाकरण मुहिम के 94वें दिन (19 अप्रैल को) टीकों की 32,76,555 लाख खुराक दी गईं। देश में इस अवधि में 45,856 सत्रों में 22,87,419 लाभार्थियों को पहली और 9,89,136 लाभार्थियों को दूसरी खुराक लगाई गई।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi will address the nation on the COVID-19 situation at 8:45 this evening

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे