PM मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन को दी बधाई, कहा-"मिलकर काम करने को तत्पर हूं"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 13, 2019 11:37 AM2019-12-13T11:37:01+5:302019-12-13T11:49:38+5:30

एग्जिट पोल में भी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी को बहुमत मिलने के आसार बताये गये थे। बीबीसी, स्काई न्यूज और आईटीवी के लिए इपसोस मोरिक द्वारा जुटाए गये आंकड़े के अनुसार बोरिस को 360 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं

Prime Minister Narendra Modi tweets, "Many congratulations to PM Boris Johnson for his return with a thumping majority. I wish him the best and look forward to working together for closer India-UK ties". | PM मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन को दी बधाई, कहा-"मिलकर काम करने को तत्पर हूं"

ये उनके ब्रेग्जिट के वादे को पूरा करने में मदद करेगा। 

Highlightsमोदी ने कहा कि मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और भारत-ब्रिटेन संबंधों के लिए साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।ये उनके ब्रेग्जिट के वादे को पूरा करने में मदद करेगा। 

ब्रिटेन में गुरुवार को हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी बड़े बहुमत के साथ वापसी कर रही है। वोटों की गिनती अभी जारी है लेकिन ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी बहुमत के 326 के जादुई आंकड़े से बहुत आगे निकल चुकी है। इसी बीच जॉनसन की सफलता पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने कहा,"पीएम बोरिस जॉनसन को प्रचंड बहुमत के साथ वापसी के लिए बहुत-बहुत बधाई। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और भारत-ब्रिटेन संबंधों के लिए साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।"

बता दें कि इससे पहले एग्जिट पोल में भी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी को बहुमत मिलने के आसार बताये गये थे। बीबीसी, स्काई न्यूज और आईटीवी के लिए इपसोस मोरिक द्वारा जुटाए गये आंकड़े के अनुसार बोरिस को 360 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। ये उनके ब्रेग्जिट के वादे को पूरा करने में मदद करेगा। 

आपको बता दें कि ब्रिटेन में आम चुनाव के बाद आ रहे रुझानों के बीच लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। ब्रिटिश मीडिया के हवाले से ये खबर आई है। कॉर्बिन 2015 से ब्रिटिश संसद में विपक्ष के नेता हैं। ब्रिटेन में चुनाव गुरुवार को हुए थे और अभी वोटों की गिनती जारी है। 

हालांकि, एग्जिट पोल और फिर अब आ रहे रुझानों में कंजर्वेटिव पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। एग्जिट पोल की बात करें तो कंजर्वेटिव पार्टी को 368 या उससे अधिक सीटें मिल सकती हैं। बीबीसी, स्काई न्यूज और आईटीवी के लिए इपसोस मोरिक द्वारा एग्जिट पोल के लिए जुटाए गये आंकड़े के अनुसार प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है जो उनके ब्रेग्जिट के वादे को पूरा करने में मदद करेगा।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi tweets, "Many congratulations to PM Boris Johnson for his return with a thumping majority. I wish him the best and look forward to working together for closer India-UK ties".


Web Title: Prime Minister Narendra Modi tweets, "Many congratulations to PM Boris Johnson for his return with a thumping majority. I wish him the best and look forward to working together for closer India-UK ties".

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे