हाथरस गैंगरेप पर बढ़ते बवाल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ से की बात, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा

By विनीत कुमार | Published: September 30, 2020 10:52 AM2020-09-30T10:52:08+5:302020-09-30T10:59:44+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथरस गैंगरेप मामले पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है। योगी आदित्यनाथ की ओर से बताया गया है कि इस मामले में जांच के लिए एक SIT का गठन किया गया है जो 7 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी।

Prime Minister Narendra Modi spoke to Yogi Adityanath over Hathras incident | हाथरस गैंगरेप पर बढ़ते बवाल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ से की बात, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा

हाथरस मामले पर पीएम मोदी ने की योगी आदित्यनाथ से बात (फाइल फोटो)

Highlightsहाथरस गैंगरेप मामले पर बढ़ते बवाल के बीच पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ से की बातयोगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- पीएम ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही

हाथरस की 19 साल की दलित लड़की के साथ गैंगरेप और फिर उसकी मौत की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। ये जानकारी योगी आदित्यनाथ की ओर से दी गई। सीएम योगी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि पीएम ने उनसे इस पूरी घटना पर बात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

योगी आदित्यनाथ की ओर से साथ ही ये जानकारी भी दी गई कि पूरे मामले की जांच के लिए एक SIT का गठन किया गया है। ये टीम 7 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस केस में जल्द न्याय के लिए मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट भी भेजा जा रहा है।


इस बीच पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि युवती का जबरन आधी रात में अंतिम संस्कार कराया गया। अंतिम संस्कार जबरन कराए जाने को मुद्दे को लेकर भी विपक्ष सरकार पर हमलावर है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने हालांकि सफाई दी है कि अंतिम संस्कार ‘परिवार की इच्छानुसार' किया गया।

बता दें कि युवती का 14 सितंबर को चार पुरुषों ने हाथरस के एक गांव में सामूहिक बलात्कार किया था। अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था। उसकी हालत और खराब होने के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया, जहां उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया। मौत की खबर फैलते ही कई जगहों पर प्रदर्शन शुरू हो गए थे।  

वहीं, हाथरस के डीएम ने कहा, 'अंतिम संस्कार बिना परिवार की मर्जी के कराया गया, ये बात सही नहीं है। पिता और भाई ने इसके लिए रजामंदी दी। परिवार के सदस्य भी अंतिम संस्कार के समय मौजूद थे। शव को ले जाने वाली गाड़ी गांव में 12.45 से 2.30 तक मौजूद रही थी।' 

Web Title: Prime Minister Narendra Modi spoke to Yogi Adityanath over Hathras incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे