प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात‘, चंडीगढ़ के स्ट्रीट वेंडर संजय राणा के जज्बे को किया सलाम 

By वैशाली कुमारी | Published: July 25, 2021 04:20 PM2021-07-25T16:20:34+5:302021-07-25T16:20:34+5:30

प्रधानमंत्री ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में संजय राणा की तारीफ की है, जो चंडीगढ़ में टीकाकरण करवा रहे लोगों को मुफ्त में छोले भटूरे  खिला रहें है।

Prime Minister Narendra Modi saluted the spirit of Chandigarh street vendor Sanjay Rana in his Mann Ki Baat program | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात‘, चंडीगढ़ के स्ट्रीट वेंडर संजय राणा के जज्बे को किया सलाम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Highlightsप्रधानमंत्री ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में संजय राणा की तारीफ की हैपंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने संजय राणा का पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया थासंजय राणा कोरोना का टीका लगवाकर आने वालों को मुफ्त छोले-भटूरे खिलाते हैं।

कोरोना महामारी के चलते कई लोगों के घर उजड़ गए। कई लोगों ने आपनों को इस भयावह बीमारी के चलते खो दिया और कई लोग तो अभी भी इसके खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। इस दुख भरी घड़ी में अगर हम सब साथ मिल कर इस महामारी से लड़ें तो हम जरूर कामयाब हो जाएंगे। कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए चंडीगढ़ का एक शख्स जी-जान से जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में चंडीगढ़ के स्ट्रीट वेंडर संजय राणा के जज्बे को सलाम किया है। 

बता दें कि प्रधानमंत्री ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में संजय राणा की तारीफ की है, जो चंडीगढ़ में टीकाकरण करवा रहे लोगों को मुफ्त में छोले भटूरे खिला रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'चंडीगढ़ सेक्टर-29 बी के मार्केट में संजय राणा जी एक फूड स्टॉल चलाते हैं और साइकिल पर छोले भटूरे बेचते हैं। छोले भटूरे लगाने वाले संजय राणा कोरोना टीकाकरण करवाने वाले लोगो को मुफ्त में छोले भटूरे खिलाते हैं और वे पिछले एक महीने से इस कार्य में जुटे हुए हैं।' उनकी सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उनके स्वादिष्ट छोले भटूरे मुफ्त खाने के लिए आपको दिखाना होगा कि आपने उसी दिन टीकाकरण कराया है। 

पीएम ने आगे यह भी कहा कि समाज के कल्याण के लिए पैसे से ज्यादा सेवा और समाज के प्रति अपने कर्तव्य की भावना होनी चहिए और इसका उदाहरण है हमारे संजय भाई जो इस बात को साबित कर रहे हैं। संजय राणा साइकिल पर छोले-भटूरे की दुकान लगाते हैं और हर दिन 50 से ज्यादा लोग जो यहां टीका लगवाकर आते हैं, मुफ्त में एक प्लेट छोले-भटूरे खाते हैं।

 

वहीं इससे पहले भी पंजाब के गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने सेक्टर-29 के स्ट्रीट वेंडर संजय राणा से जुड़ी पोस्ट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी। ताकि लोग कम से कम एक स्ट्रीट वेंडर के जज्बे को देखकर ही टीकाकरण कराने के लिए आगे आएं। संजय राणा ने कहा कि कोरोना महामारी में वे लोगों की सेवा करना चाहते थे, लेकिन वह आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं थे कि वह अपनी तरफ से कुछ कर पाते। लेकिन अब सरकार के टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए जो लोग टीकाकरण करा कर आ रहे हैं, उन्हें एक प्लेट छोले भटूरे फ्री में खिलाकर सेवा कर रहे हैं। 

जहां दुनिया के सभी लोग टीकाकरण को बढ़ावा दे रहे हैं वहीं भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है। देश में वैक्सीन अभियान को शुरू करने के साथ ही कई बड़ी, मध्यम और छोटी कंपनियों ने टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के ऑफर्स और स्कीम निकाली है। कई कंपनियां भी टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए आगे आई हैं।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi saluted the spirit of Chandigarh street vendor Sanjay Rana in his Mann Ki Baat program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे