Madhya Pradesh: पीएम मोदी के भोपाल आने से पहले सुरक्षा कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी

By मुकेश मिश्रा | Updated: February 22, 2025 13:51 IST2025-02-22T13:50:02+5:302025-02-22T13:51:14+5:30

Madhya Pradesh: सुरक्षा एजेंसियों ने रूट पर विशेष निगरानी बढ़ा दी है और ड्रोन के जरिए पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है।

Prime Minister Narendra Modi in Bhopal on February 23 administration has made strict security arrangements | Madhya Pradesh: पीएम मोदी के भोपाल आने से पहले सुरक्षा कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी

Madhya Pradesh: पीएम मोदी के भोपाल आने से पहले सुरक्षा कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी

Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 फरवरी के भोपाल आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं। सुरक्षा एजेंसियों की टीमें संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही हैं।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शहर के कई इलाकों में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने रूट पर विशेष निगरानी बढ़ा दी है और ड्रोन के जरिए पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है। पुलिस कमिश्नर भोपाल हरि नारायणचारी मिश्र ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को कई स्तरों पर कड़ा किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

पीएम  करीब 23 घंटे भोपाल में रुकेंगे।इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।साथ ही  एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें हजारों लोगों के जुटने की संभावना है। प्रशासन ने सभा स्थल पर भी त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस और विशेष सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

सुरक्षा को देखते हुए आम जनता से अपील की गई है कि वे सहयोग करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित क्षेत्रों में जाने से बचें। शहर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं होने दी जाएगी। स्थानीय पुलिस, एसपीजी और अन्य खुफिया एजेंसियां पूरी सतर्कता से निगरानी कर रही हैं। पीएम के आगमन से पहले बम निरोधक दस्तों और डॉग स्क्वायड ने भी कई स्थानों की जांच की है।

सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियों और प्रशासन की सख्ती को देखते हुए शहर में पूरी तरह सतर्क माहौल बना हुआ है।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi in Bhopal on February 23 administration has made strict security arrangements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे