नीति आयोग का होगा पुनर्गठन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी मंजूरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 6, 2019 08:05 PM2019-06-06T20:05:44+5:302019-06-06T20:05:44+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद की 15 जून को बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं। इस बैठक में में जल प्रबंधन, कृषि और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Prime Minister Narendra Modi approves the reconstitution of NITI Aayog | नीति आयोग का होगा पुनर्गठन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी मंजूरी

नीति आयोग का होगा पुनर्गठन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी मंजूरी

Highlightsनीति आयोग की संचालन परिषद की 15 जून को होने वाली बैठक में सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर, कई केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होने वाल हैं। नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार के अंतर्गत संचालन परिषद की यह पहली बैठक है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बात की सूचना दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद की 15 जून को बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं। इस बैठक में में जल प्रबंधन, कृषि और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। परिषद नीति आयोग का शीर्ष निकाय है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष होंगे। राजीव कुमार उपाध्यक्ष बने रहेंगे। वहीं, नीति आयोग के अन्य सदस्यों में  वीके सारस्वत, रमेश चंद और डॉ. वीके पॉल शामिल होंगे। 

नीति आयोग की संचालन परिषद की 15 जून को होने वाली बैठक में सभी मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर, कई केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल होने वाल हैं। नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार के अंतर्गत संचालन परिषद की यह पहली बैठक है। 

सूत्रों ने कहा है कि नीति आयोग ने बैठक में भाग लेने के लिये सभी मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि संचालन परिषद महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकती है। इसमें जल प्रबंधन, कृषि और पिछड़ा जिला विकास कार्यक्रम से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। इसके अलावा परिषद झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे नक्सल प्रभावित राज्यों के जिलों में सुरक्षा मुद्दों पर भी विचार करेगी। 

प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में योजना आयोग की जगह बनाए गए नीति आयोग की पहली बैठक आठ फरवरी 2015 को, दूसरी 15 जुलाई 2015 को, तीसरी 23 अप्रैल 2017 को और चौथी बैठक 17 जून 2018 को हुई थी।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi approves the reconstitution of NITI Aayog

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे