पीएम-किसान योजना 2023: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज जारी की जाएगी 13वीं किस्त, 8 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ

By आजाद खान | Published: February 27, 2023 09:46 AM2023-02-27T09:46:42+5:302023-02-27T10:20:39+5:30

आपको बता दें कि पीए मोदी आज कर्नाटक के बेलगावी से पीएम-किसान योजना 2023 का 13वां किस्त जारी करेंगे। इस दौरान वहां केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे।

Prime Minister Modi will release PM-Kisan Yojana 2023 13th installment today more than 8 crore farmers benefited | पीएम-किसान योजना 2023: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज जारी की जाएगी 13वीं किस्त, 8 करोड़ से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपीएम-किसान योजना 2023 की 13वां किस्त आज जारी होगी। यह किस्त पीएम मोदी द्वारा कर्नाटक से जारी किया जाएगा। इस दौरान कई और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम-किसान योजना (PM-Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किस्त आज जारी होगा। पीएम मोदी सोमवार यानी 27 फरवरी को इस योजना का 13वां किस्त जारी करेंगे। ऐसे में इस योजना का लाभ उठा रहे आठ करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खाते में 16,800 करोड़ रुपए जमा किए जाएंगे। 

आपको बता दें कि पीएम मोदी यह 13वां किस्त कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक कार्यक्रम के जरिए जारी करेंगे। ऐसे में इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और कृषि सचिव मनोज आहूजा भी शामिल होंगे। 

कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग होंगे शामिल

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, कर्नाटक में होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम-किसान और जल जीवन मिशन के लाभार्थियों से कई और लोग शामिल होंगे, ऐसे में एक लाख से भी अधिक लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। आपको बता दें कि पीएम मोदी आज दोपहर के तीन बजे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 

ऐसे में पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहते है वे कार्यक्रम के लिए दिए गए यूआरएल पर पहुंचकर इसके लिए पंजीकरण कर सकते है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में 13वीं किश्त हस्तांतरित करेंगे और किसान भाइयों एवं बहनों से संवाद करेंगे।" 

अक्टूबर 2022 में जारी हुई थी 12वीं किस्त 

आपको बता दें कि इस योजना की 12वीं किस्त पिछले साल अक्टूबर में जारी हुई थी। वहीं 11वीं किस्त को मई 2022 में जारी किया गया था। इस योजना के तरह हर पात्र किसानों को प्रत्येक चार महीने बाद दो हजार रुपए मिलते है। ऐसे में उन्हें साल के छह हजार रुपए मिलते है। 

किस्त की यह राशि पात्र किसानों के खाते में सीधा पहुंचता है और इसका लाभ आठ करोड़ से भी ज्यादा किसान को मिलता है। 
 

Web Title: Prime Minister Modi will release PM-Kisan Yojana 2023 13th installment today more than 8 crore farmers benefited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे