मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर आ सकते हैं प्रधानमंत्री

By भाषा | Published: July 22, 2021 09:12 PM2021-07-22T21:12:27+5:302021-07-22T21:12:27+5:30

Prime Minister may come to Siddharthnagar on July 30 to inaugurate medical colleges | मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर आ सकते हैं प्रधानमंत्री

मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर आ सकते हैं प्रधानमंत्री

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 22 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर में 'पंडित माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय मेडिकल कॉलेज' तथा आठ अन्य मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करने के लिए आ सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि 30 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने के लिए सिद्धार्थनगर आ सकते हैं। उनके इस संभावित दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां की जा रही हैं।

क्षेत्रीय भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी से प्रधानमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।

बुधवार को सांसद जगदंबिका पाल और बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने भी तैयारियों का जायजा लिया था।

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी सिद्धार्थनगर में पंडित माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे इसके अलावा वह आठ अन्य जिलों में भी बने मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार से रविवार के बीच तैयारियों का जायजा लेने के लिए सिद्धार्थनगर पहुंच सकते हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2018 में सिद्धार्थनगर में पंडित माधव प्रसाद त्रिपाठी के नाम से एक मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी। त्रिपाठी भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister may come to Siddharthnagar on July 30 to inaugurate medical colleges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे