LPG सिलेंडर हुआ 65 रुपये सस्ता, जानें दिल्ली और मुंबई में किस रेट में मिलेगा

By निखिल वर्मा | Published: April 1, 2020 12:25 PM2020-04-01T12:25:30+5:302020-04-01T13:28:44+5:30

इंडियन ऑयल कारपोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, सभी महानगरों में सबसे ज्यादा सिलेंडर के दाम कोलकाता में है. यहां अब 774.50 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा.

Price of LPG cylinders decrease by Indian Oil Corporation know delhi mumbai rate | LPG सिलेंडर हुआ 65 रुपये सस्ता, जानें दिल्ली और मुंबई में किस रेट में मिलेगा

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsइससे पहले 2 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के दामों में 53 रुपये कटौती की गई थी. देश में 27.5 करोड़ के करीब गैस सिलेंडर उपभोक्ता परिवार हैं।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन (IOC) ने एलजीपी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की घोषणा की है। दिल्ली में अब  सिलेंडर 65 रुपये कम 744 रुपये में और मुंबई में 714 रुपये में मिलेगा। 

चार महानगरों में एलजीपी के दाम

शहर          नई दरें           पुरानी दरें

दिल्ली        744.00        805.50

कोलकाता   774.50       839.50

मुंबई          714.50        776.50

चेन्नई          761.50        826.00

एलपीजी गैस सिलेंडर डिलीवरी कर्मियों को कोरोना वायरस से मृत्यु पर पांच लाख रुपये 

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने 30 मार्च को कारोना वायरस की वजह से एलपीजी सिलेंडर घरों तक पहुंचाने वाले और गैस एजेंसी के दूसरे कर्मियों की मौत होने पर पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। तेल कंपनियों के बयान में कहा गया है कि देश में लॉकडाउन चल रहा है। ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में रसोई गैस सिलेंडर की बिना रुकावट उनके घरों तक आपूर्ति करने में गैस एजेंसियां और उनके सैकड़ों डिलवरी मैन लगे हुये हैं। 

बयान में कहा गया है कि सिलेंडर की डिलीवरी करने वाले कर्मचारी और एलपीजी वितरक एजेंसियां तेल कंपनियों का स्टाफ नहीं हैं, हालांकि कंपनियां उन्हें जरूरी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराती हैं। लेकिन इसके बावजूद कोरोना वायरस की वजह से डिलीवरी श्रृंखला में लगे कर्मचारियों के लिये जोखिम बरकरार है। इस जोखिम को देखते हुये आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने अनुग्रह राशि की घोषणा की है। 

तेल कंपनियों ने कहा है कि गैस एजेंसी के शो-रूम का स्टाफ, गोदाम की देखभाल करने वाले कर्मचारी, मैकेनिक और सिलेंडर की आपूर्ति करने वाले डिलीवरी बॉय इस पूरी श्रृंखला में काम करने वालों में यदि किसी कि कोविड- 19 के संक्रमण अथवा इसके प्रभाव की वजह से मौत हो जाती है तो ऐसी परिस्थिति में उन्हें एक बारगी विशेष उपाय के तौर पर पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की जाती है। एलपीजी को आवश्यक उपभोक्ता वस्तु माना गया है और इसकी डिलीवरी को लॉकडाउन से अलग रखा गया है। ऐसे में गैस एजेंसियों के कर्मचारियों को इस काम में लगे रहना पड़ रहा है। 

 

Web Title: Price of LPG cylinders decrease by Indian Oil Corporation know delhi mumbai rate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे