प्रशांत किशोर ने लॉकडाउन के फैसले पर उठाया सवाल, कहा- नहीं दिखती पूरी तैयारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2020 02:10 PM2020-03-25T14:10:47+5:302020-03-25T14:10:47+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी।

Price for being behind the Curve, says Prashant Kishor on 21-Day Lockdown | प्रशांत किशोर ने लॉकडाउन के फैसले पर उठाया सवाल, कहा- नहीं दिखती पूरी तैयारी

प्रशांत किशोर ने कहा कि लॉकडाउन का फैसला देरी से लिया गया। (फाइल फोटो)

Highlightsलॉकडाउन के बाद सभी ने पीएम मोदी के इस फैसला को जमकर स्वागत किया।चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लॉकडाउन पर सवाल उठाया है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया। पीएम मोदी के इस फैसला को सभी ने जमकर स्वागत किया, लेकिन इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस लॉकडाउन पर सवाल उठाया है।

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर पीएम मोदी के फैसले पर सवाल उठाया और लिखा, 'लॉकडाउन का फैसला सही हो सकता है, लेकिन 21 दिनों का वक्त थोड़ा ज्यादा लग रहा है। कोरोना वायरस से डील करने में पीछे रहने की वजह से हमें 21 दिन का लॉकडाउन भुगतना पड़ रहा है।'

उन्होंने आगे लिखा है, 'लॉकडाउन पीरियड में गरीबों को कैसे मदद पहुंचाई जाएगी, इसको लेकर पूरी तैयारी नहीं दिखती है। जाहिर है हमें कोरोना संकट से निपटने के लिए कुछ कठिन दिनों का सामना करना पड़ सकता है।'

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी।

हालांकि गृह मंत्रालय की ओर से जारी छह पन्ने के दिशानिर्देश के मुताबिक रियायती मूल्य पर सामान देने वाले, खाने पीने के सामान, किराने की दुकान, सब्जी, फल, मांस, मछली और जानवरों के खाने के दुकानें खुली रहेंगी।

कोरोना वायरस से मंगलवार को दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक और मौतों के साथ देश में अब तक इस संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि करीब 500 लोग इससे संक्रमित हैं। दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 हजार के करीब पहुंच गई है।

Web Title: Price for being behind the Curve, says Prashant Kishor on 21-Day Lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे