Presiding Officers Conference: बिहार में 44 साल बाद आयोजन?, पटना में 20-23 जनवरी, 2025 तक कार्यक्रम, सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लेंगे हिस्सा

By एस पी सिन्हा | Published: November 12, 2024 03:13 PM2024-11-12T15:13:05+5:302024-11-12T15:14:24+5:30

Presiding Officers Conference: उपराष्ट्रपति विधान परिषद सभापति के कक्ष में और लोकसभा अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में रहेंगे।

Presiding Officers Conference Organized in Bihar after 44 years Program in Patna from January 20-23, 2025 Chairman Jagdeep Dhankhar Lok Sabha Speaker Om Birla | Presiding Officers Conference: बिहार में 44 साल बाद आयोजन?, पटना में 20-23 जनवरी, 2025 तक कार्यक्रम, सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला लेंगे हिस्सा

file photo

Highlightsसामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।अधिकारी सम्मेलन के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष के लिए विशेष कक्ष बनाए जा रहे हैं।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में 20 से 23 जनवरी, 2025 तक पीठासीन अधिकारियों का अखिल भारतीय सम्मेलन होने जा रहा है। यह सम्मेलन बिहार में 44 साल बाद आयोजित होने वाला है। इस सम्मेलन में उपराष्ट्रपति सह राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित देश के सभी विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विधान परिषद सभापति और उपसभापति शामिल होंगे।सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के 150 अधिकारियों को बिहार विधानसभा में तैनात किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

ये अधिकारी सम्मेलन के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। भवन निर्माण विभाग ने सम्मेलन स्थल की तैयारियों को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष के लिए विशेष कक्ष बनाए जा रहे हैं। उपराष्ट्रपति विधान परिषद सभापति के कक्ष में और लोकसभा अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में रहेंगे। अन्य अतिथियों के लिए भी अलग-अलग कक्ष तैयार किए जा रहे हैं।

सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए शहर के प्रमुख होटलों में बुकिंग कर ली गई है। साथ ही, राजकीय अतिथिशाला में भी कुछ प्रतिनिधियों के लिए व्यवस्था की गई है। इस तरह का बड़ा सम्मेलन बिहार में 1982 के बाद पहली बार हो रहा है। उस समय तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष राधानंदन झा के कार्यकाल में यह सम्मेलन आयोजित किया गया था।

Web Title: Presiding Officers Conference Organized in Bihar after 44 years Program in Patna from January 20-23, 2025 Chairman Jagdeep Dhankhar Lok Sabha Speaker Om Birla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे