Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में 4809 सदस्य डालेंगे वोट, 29 जून नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख, सांसद के वोट का मूल्य 700, जानें

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 9, 2022 04:33 PM2022-06-09T16:33:06+5:302022-06-09T18:29:10+5:30

Presidential Election 2022: निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा तथा मतगणना 21 जुलाई को होगी।

Presidential Election 2022 total 4809 electors vote Voting 18th July counting 21st July vote an MP will be 700 Chief Election Commissioner Rajiv Kumar | Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में 4809 सदस्य डालेंगे वोट, 29 जून नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख, सांसद के वोट का मूल्य 700, जानें

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी समेत सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है।

Highlightsनिर्वाचक मंडल के 4809 सदस्य मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि एक सांसद के वोट का मूल्य 700 होगा।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा। 

Presidential Election 2022: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा। मतगणना 21 जुलाई को की जाएगी। इस चुनाव में सांसदों और विधायकों वाले निर्वाचक मंडल के 4809 सदस्य मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि एक सांसद के वोट का मूल्य 700 होगा। निवारक निरोध में रहने वाले मतदान कर सकते हैं और जेल में बंद लोगों को पैरोल के लिए आवेदन करना होगा और अगर उन्हें पैरोल मिलती है, तो वे मतदान कर सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और उनके उत्तराधिकारी को इससे पहले नियुक्त किया जाना चाहिए। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी और 29 जून नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी।

अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने शीर्ष संवैधानिक पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होगा। राष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों के चुनावी कॉलेज के सदस्यों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी समेत सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है।

Web Title: Presidential Election 2022 total 4809 electors vote Voting 18th July counting 21st July vote an MP will be 700 Chief Election Commissioner Rajiv Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे