राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पीएम-केअर्स फंड में एक वर्ष के लिए अपने वेतन के 30% का भुगतान करने का लिया निर्णय

By अनुराग आनंद | Published: May 14, 2020 03:40 PM2020-05-14T15:40:37+5:302020-05-14T15:47:24+5:30

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पीएम-केअर्स फंड में पूरे एक साल अपने वेतन में से 30% का भुगतान करने का निर्णय लिया है।

President Ram Nath Kovind decided to pay 30% of his salary for one year in PM-CARS Fund in March | राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पीएम-केअर्स फंड में एक वर्ष के लिए अपने वेतन के 30% का भुगतान करने का लिया निर्णय

राम नाथ कोविंद (फाइल फोटो)

Highlightsइसके साथ ही उन्होंने संकट की इस घड़ी में लोगों से भी दान करने की अपील की। इससे पहले राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर कहा था कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम केयर्स कोष में एक माह का वेतन देने का फैसला किया था।

नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मार्च में PM-CARES फंड में एक महीने के वेतन का योगदान करने के बाद, एक वर्ष के लिए अपने वेतन के 30% का भुगतान करने का निर्णय लिया है। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अपना एक माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने संकट की इस घड़ी में लोगों से भी दान करने की अपील की।

इससे पहले राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर कहा था कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम केयर्स कोष में एक माह का वेतन देने का फैसला किया था। उन्होंने कोविड-19 को हराने के लिए सभी नागरिकों से भी डोनेट करने की अपील की है। ट्वीट के अनुसार, "उनके कदम को देखते हुए, राष्ट्रपति भवन के अन्य कर्मचारी भी पीएम-केयर्स फंड में योगदान कर रहे हैं।"

बता दें कि कोरोना संकट को लेकर बनाए गए पीएम केअर्स फंड पर विपक्ष मोदी सरकार पर हमला करते आया है। कांग्रेस की ओर से इसका ऑडिट कराने की मांग भी की जा चुकी है। वहीं, अब प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पीएम केअर्स फंड के पैसे आवंटित करने की जानकारी दी गई है। कोरोना से लड़ाई के लिए पीएम केयर्स फंड से 3100 करोड़ आवंटित किए गए हैं।

3100 करोड़ में से 2000 करोड़ रुपये वेंटिलेटर खरीदने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। 1000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों की देखभाल के लिए किया जाएगा और 100 करोड़ रुपये वैक्सीन के लिए रिसर्च पर खर्च किए जाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की वजह से फैले संकट को देखते हुए पीएम केअर्स फंड की शुरुआत की थी और लोगों से इसमें दान करने की अपील की थी।

Web Title: President Ram Nath Kovind decided to pay 30% of his salary for one year in PM-CARS Fund in March

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे