राष्ट्रपति कोविंद ने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा स्वीकार किया

By भाषा | Published: November 12, 2019 10:37 AM2019-11-12T10:37:15+5:302019-11-12T10:37:15+5:30

Arvind Sawant: शिवसेना नेता अरविंद सावंत का केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है

President Ram Nath Kovind Accepts Shiv Sena MP Arvind Sawant's Resignation from Union Council of Ministers | राष्ट्रपति कोविंद ने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा स्वीकार किया

शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने सोमवार को दिया था मोदी सरकार से इस्तीफा

Highlightsशिवसेना नेता अरविंद सावंत ने सोमवार को दिया था मोदी सरकार से इस्तीफापीएम मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति ने स्वीकार किया अरविंद सावंत का इस्तीफा

नई दिल्ली, 12 नवंबर: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया। राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद सावंत का इस्तीफा स्वीकार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री की सलाह के मुताबिक राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को उनके वर्तमान प्रभार के अलावा भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा जाए। 

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी खींचतान के बीच अरविंद सावंत ने सोमवार को मोदी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसे शिवसेना के एनडीए से अलग होने के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिससे 30 सालों में दूसरी बार शिवसेना और बीजेपी का नाता टूट गया है।

इससे पहले 2014 में भी इन दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, लेकिन बाद में मिलकर सरकार बनाई थी।  इस बार के विधानसभा चुनावों में इन दोनों ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन नतीजों के बीद शिवसेना की 50: 50 फॉर्मूले के तहत ढाई-ढाई साल सीएम पद की मांग पर अड़े रहने और बीजेपी को इसे मानने से इनकार के बाद दोनों पार्टियों ने अपनी राहें जुदा कर ली हैं।

 

Web Title: President Ram Nath Kovind Accepts Shiv Sena MP Arvind Sawant's Resignation from Union Council of Ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे