President Murmu in Odisha: राष्ट्रपति मुर्मू ने ओडिशा में रखी 3 नई रेलवे लाइन परियोजनाओं की आधारशिला, एयरपोर्ट, ट्राइबल रिसर्च सेंटर का किया शिलान्यास
By अंजली चौहान | Published: December 7, 2024 01:13 PM2024-12-07T13:13:11+5:302024-12-07T13:21:26+5:30
President Murmu in Odisha: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को उत्तर ओडिशा में बादामपहाड़-केंदुझारगढ़, बांगिरिपोसी-गोरुमहिसानी और बुरामारा-चाकुलिया मार्गों पर तीन नई रेलवे लाइन परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
President Murmu in Odisha: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को ओडिशा में तीन नयी रेलवे लाइन परियोजनाओं की आधारशिला रखी। राष्ट्रपति मुर्मू ने बांगिरीपोषी-गोरुमाहिषानी, बुढ़ामरा-चाकुलिया और बादामपहाड़- केन्दुझरगढ़ रेलवे लाइन परियोजना की आधारशिला रखी और इस दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम सहित अन्य भी मौजूद रहे।
रेलवे ने बताया कि नयी लाइन रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने में मदद करेंगी और क्षेत्रों का सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित करेंगी, जिससे आदिवासी बहुल क्योंझर और मयूरभंज जिलों में संपर्क बढ़ेगा।
President Droupadi Murmu laid the foundation stones for various developmental projects at Rairangpur, Odisha. She said that Odisha is benefitting from the remarkable transformation in the realm of railway connectivity. The President expressed confidence that these projects will… pic.twitter.com/4vtQlWhVZb
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 7, 2024
नई लाइनें खनिज समृद्ध क्षेत्रों से कच्चे माल के परिवहन की सुविधा प्रदान करेंगी। राष्ट्रपति ने ऑनलाइन माध्यम से रायरंगपुर में तीन अन्य परियोजनाओं - जनजातीय अनुसंधान एवं विकास केंद्र, डांड़बोस हवाई अड्डा और एक उप-मंडल अस्पताल की भी आधारशिला रखी।
गौरतलब है कि इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत 6,295 करोड़ रुपये है। बादामपहाड़-केंदुझारगढ़ नई लाइन क्योंझर जिले को मयूरभंज जिले से जोड़ेगी। 82 किलोमीटर लंबी इस नई लाइन का निर्माण 2,107 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा। इससे राज्य में उत्तर और उत्तर-पूर्व रेल कॉरिडोर का निर्माण होगा। बांगिरिपोसी-गोरुमहिसानी नई लाइन परियोजना ओडिशा के उत्तरी हिस्से को झारखंड से जोड़ने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है। 86 किलोमीटर लंबी इस नई लाइन परियोजना का विकास 2,549 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
बुरामारा-चाकुलिया नई रेल लाइन परियोजना का निर्माण 1,639 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। 60 किलोमीटर लंबी यह रेल लाइन ओडिशा के उत्तर-पूर्वी हिस्से को हावड़ा-मुंबई मुख्य लाइन से जोड़ेगी।
जनजातीय अनुसंधान एवं विकास केंद्र और दंडबोस हवाई पट्टी के विकास की आधारशिला भी रखी
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू ने रायरंगपुर में जनजातीय अनुसंधान एवं विकास केंद्र और दंडबोस हवाई पट्टी के विकास की आधारशिला भी रखी। उन्होंने रायरंगपुर के उप-मंडल अस्पताल में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल की आधारशिला भी रखी। इस अस्पताल के निर्माण पर 52.4 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। अपने दौरे के आखिरी दिन उन्होंने सुबह स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन माझी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक और अधिकारी मौजूद थे।