राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में, राजघाट विदेशी और स्थानीय आगंतुकों के लिए बंद, कई लोग निराश

By भाषा | Published: February 24, 2020 01:12 PM2020-02-24T13:12:22+5:302020-02-24T13:12:22+5:30

ट्रम्प मंगलवार को राजघाट जा कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। आयरलैंड से राजधानी दिल्ली घूमने आए करीब 18 पर्यटकों को सोमवार को राजघाट में प्रवेश नहीं दिया गया। पर्यटकों ने कहा कि 'बिना घोषणा' के स्मारक को बंद करने से उन्हें 'निराशा' हुई।

President Donald Trump in India, Rajghat closed to foreign and local visitors, many disappointed | राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में, राजघाट विदेशी और स्थानीय आगंतुकों के लिए बंद, कई लोग निराश

सोमवार को राजघाट के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

Highlightsस्थानीय पर्यटक मनीष ने कहा कि वह अपनी बहन को परीक्षा सेंटर पर छोड़कर राजघाट घूमने आया था।स्वान दस्ते के साथ ही बम निरोधक दस्ता और अन्य जवान भी तैनात रहे। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले सोमवार को महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर आने वाले विदेशी और स्थानीय आगंतुकों के लिए प्रवेश बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ट्रम्प मंगलवार को राजघाट जा कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। आयरलैंड से राजधानी दिल्ली घूमने आए करीब 18 पर्यटकों को सोमवार को राजघाट में प्रवेश नहीं दिया गया। पर्यटकों ने कहा कि 'बिना घोषणा' के स्मारक को बंद करने से उन्हें 'निराशा' हुई।

स्थानीय पर्यटक मनीष ने कहा कि वह अपनी बहन को परीक्षा सेंटर पर छोड़कर राजघाट घूमने आया था। उन्होंने बताया कि गूगल पर देखने से पता चला कि राजघाट शाम छह बजे तक खुला है लेकिन यहां आकर पता चला कि प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के अमेठी से आए मोहम्मद तौफीक भी अपनी बेटी अलीजा और भतीजे अदनान के साथ राजघाट पहुंचे लेकिन उन्हें भी अन्य पर्यटकों की तरह प्रवेश बंद होने की जानकारी नहीं थी। तौफीक ने बताया कि वह इन दिनों अमेठी से दिल्ली के एम्स में अपनी बेटी का इलाज कराने आए थे और वह बच्चों को महात्मा गांधी की समाधि राजघाट घुमाने लाए लेकिन यहां पहुंचकर प्रवेश नहीं मिलने की जानकारी मिली। सोमवार को राजघाट के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई। स्वान दस्ते के साथ ही बम निरोधक दस्ता और अन्य जवान भी तैनात रहे। 

Web Title: President Donald Trump in India, Rajghat closed to foreign and local visitors, many disappointed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे