लाइव न्यूज़ :

तेलंगाना में कांग्रेस को मात देने की तैयारी?, बीआरएस- बीजेपी में गठबंधन की अटकलें, कविता ने पिता-पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को लिखा पत्र, जानें समीकरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2025 13:00 IST

के. कविता ने तेलुगु और अंग्रेजी में लिखे पत्र में कहा किृ जैसा कि आपने (केसीआर ने) सिर्फ दो मिनट बात की, कुछ लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि भविष्य में भाजपा के साथ गठबंधन होगा।

Open in App
ठळक मुद्देबीआरएस ने 27 अप्रैल को वारंगल में अपनी रजत जयंती मनाई थी।बेटे के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए इस समय अमेरिका में हैं।बीआरएस कार्यकर्ता अब भाजपा को एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में देखते हैं।

हैदराबादः भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने पार्टी की हालिया बैठक के नकारात्मक और सकारात्मक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए अपने पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को कथित रूप से एक पत्र लिखा जिसने तेलंगाना के राजनीतिक हलकों में अटकलों को जन्म दे दिया है। इस हस्तलिखित पत्र की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन न तो कविता के कार्यालय और न ही केसीआर के कार्यालय ने इस पर कोई टिप्पणी की है। कविता ने तेलुगु और अंग्रेजी में लिखे पत्र में कहा, ‘‘जैसा कि आपने (केसीआर ने) सिर्फ दो मिनट बात की, कुछ लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं कि भविष्य में भाजपा के साथ गठबंधन होगा। यहां तक ​​कि मुझे भी व्यक्तिगत रूप से लगा कि आपको (भाजपा के खिलाफ) मजबूती से बोलना चाहिए था।

ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि मुझे (भाजपा की वजह से) तकलीफ हुई। पिता जी, आपको भाजपा पर और निशाना साधना चाहिए था।’’ इस पत्र के सामने आने के कई घंटों बाद भी विपक्षी पार्टी ने इसका खंडन नहीं किया है। बीआरएस ने 27 अप्रैल को वारंगल में अपनी रजत जयंती मनाई थी।

कविता ने पिछड़े वर्गों के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण, अनुसूचित जातियों का वर्गीकरण और वक्फ संशोधन अधिनियम जैसे कई प्रमुख मुद्दों पर राव की चुप्पी को नकारात्मक प्रतिक्रिया का कारण बताया। बीआरएस की विधान परिषद सदस्य कविता इस पत्र पर टिप्पणी के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं थीं क्योंकि वह अपने बेटे के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए इस समय अमेरिका में हैं।

पत्र में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जमीनी स्तर पर अपना समर्थन खो दिया है और कुछ बीआरएस कार्यकर्ता अब भाजपा को एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में देखते हैं। कविता ने कहा कि बीआरएस ने जब हाल में विधान परिषद चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया तो इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में एक मजबूत संकेत गया कि वे भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी को उम्मीद थी कि आप राजनीतिक परिदृश्य के संबंध में विशिष्ट कार्यक्रम पेश करेंगे या दिशानिर्देश देंगे। कम से कम अब हम एक या दो दिन के लिए पूर्ण अधिवेशन आयोजित कर सकते हैं। अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से राय लें और उन्हें दिशानिर्देश दें।’’ उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से निर्णायक तरीके से कार्य करने का आग्रह किया।

पत्र में इस बात पर भी चिंता जताई गई कि वारंगल कार्यक्रम के दौरान तेलंगाना आंदोलन के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया या उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। पत्र में उन्होंने ‘‘ऑपरेशन कगार’’ (नक्सलियों के खिलाफ) पर अपने पिता के रुख की प्रशंसा की और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के लिए मौन रखे जाने की सराहना की।

उन्होंने अपने पत्र के अंत में वारंगल बैठक की सफलता के लिए अपने पिता को बधाई दी। इस बीच, बीआरएस के नेता एवं विधान परिषद सदस्य श्रवण दासोजू ने कहा कि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं है कि यह पत्र वास्तव में कविता ने लिखा है और अगर उन्होंने यह लिखा भी है तो भी इसमें ‘‘हिलाने वाली’’ कोई बात नहीं है क्योंकि पत्र की विषय-वस्तु में प्रतिक्रिया दी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बेटी द्वारा अपने पिता को या एक नेता द्वारा सर्वोच्च नेता को दी गई एक बहुत ही सामान्य प्रतिक्रिया है। यह (पत्र) उन्हें लोगों से मिली प्रतिक्रिया को समेकित करने और उसे आगे बढ़ाने जैसा है।’’ पत्र से पार्टी में आंतरिक दरार का संकेत मिलने संबंधी भाजपा और कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों के बारे में सवाल किए जाने पर दासोजू ने जवाब दिया कि धान खरीद और बेरोजगारी जैसे अन्य मुद्दे लोगों के लिए अधिक प्रासंगिक हैं।

टॅग्स :भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस)BJPतेलंगानाके चंद्रशेखर रावनरेंद्र मोदीहैदराबाद
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्की'सरदार जी 3' में हनिया आमिर की कास्टिंग को लेकर फिल्म निकाय ने पीएम मोदी से दिलजीत दोसांझ का पासपोर्ट रद्द करने का किया आग्रह

भारतमहाराष्ट्रः मतदाता सूची में हेराफेरी?, आरोप पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा-झूठ बोले कौवा काटे, काले कौवे से डरियो... राहुल गांधी

विश्वजबरन श्रेय लेने के लिए बेकरार हैं डोनाल्ड ट्रम्प, 15-16 बार युद्ध विराम के लिए खुद मध्यस्थता करवाने की बात

भारतVISAVADAR By-Election Result: 18 साल से जीत नसीब नहीं?, विसावदर सीट पर फिर से बीजेपी को झटका, ‘आप’ ने किया कमाल

भारतशशि थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ में कुछ ऐसा कहा जो कांग्रेस को खटक सकता है बहुत

भारत अधिक खबरें

भारत'महाराष्ट्र में चुनाव कानून के मुताबिक हुए': ईसी ने राहुल गांधी को ‘सभी मुद्दों’ पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया

भारतBihar: 13वीं बार निर्विरोध राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए लालू प्रसाद यादव, पार्टी ने जारी कर दी अधिसूचना

भारतमहाराष्ट्र मंत्रिमंडलः पूरी तरह ‘पेपरलेस’ कैबिनेट बैठक,  सभी मंत्रियों को आईपैड, जानें मुख्य बातें

भारत'ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड और कैम्ब्रिज को मिला लें तो भी नालंदा की बराबरी नहीं हो सकती': उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

भारतराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब उड़ाएंगे हवाई जहाज, उड़ान प्रशिक्षण निदेशालय ने किया सफल घोषित