राज्यपाल से 'हाथापाई' के आरोप में कांग्रेस विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी

By भाषा | Published: February 26, 2021 06:29 PM2021-02-26T18:29:15+5:302021-02-26T18:29:15+5:30

Preparation to register FIR against Congress MLAs on charges of 'scuffle' with Governor | राज्यपाल से 'हाथापाई' के आरोप में कांग्रेस विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी

राज्यपाल से 'हाथापाई' के आरोप में कांग्रेस विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी

शिमला, 26 फरवरी हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित किए गए कांग्रेस के पांच विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के संबंध में सदन के नियमों की पड़ताल कर रहे हैं।

इन विधायकों पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ हाथापाई का आरोप है।

परमार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब विपक्षी सदस्यों ने राज्यपाल के साथ कथित तौर पर हाथापाई की।

उन्होंने कहा कि वह निलंबित विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर नियमों की पड़ताल कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ कांग्रेस के कुछ विधायकों ने विधानसभा परिसर में कथित तौर पर हाथापाई की। इसके बाद कांग्रेस के पांच विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा पेश प्रस्ताव के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के अलावा कांग्रेस विधायक हर्ष वर्धन चौहान, सुंदर सिंह ठाकुर, सत्पाल रायजादा और विनय कुमार को निलंबित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparation to register FIR against Congress MLAs on charges of 'scuffle' with Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे