अब मेल, एक्सप्रेस, शताब्दी ट्रेनें चलाने की तैयारी, 22 मई से दौड़ेंगी कुछ और रेल गाड़ियां, 15 से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग

By संतोष ठाकुर | Published: May 14, 2020 06:59 AM2020-05-14T06:59:58+5:302020-05-14T07:00:37+5:30

रेलवे के ताजा सर्कुलर में कहा गया है कि इन ट्रेनों के लिए 22 मई से टिकट बुक होंगे. मेल- एक्सप्रेस और चेयर कार सर्विस शुरू करने की संभावना सामने रखते हुए रेलवे बोर्ड ने न केवल अपनी वर्तमान स्पेशल ट्रेनों बल्कि अपनी आगामी सभी ट्रेनों में यात्रा के लिए 22 मई से प्रतीक्षा सूची का प्रावधान शुरू करने संबंधी आदेश बुधवार को जारी किया.

preparation for running Express, Shatabdi trains, few more trains will run from May 22, Online booking to start from 15th may | अब मेल, एक्सप्रेस, शताब्दी ट्रेनें चलाने की तैयारी, 22 मई से दौड़ेंगी कुछ और रेल गाड़ियां, 15 से शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग

भारतीय रेलवे अब मेल, एक्सप्रेस, शताब्दी ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। (फाइल फोटो)

Highlights लॉकडाउन के चौथे चरण के ऐलान के साथ नियमों में लगातार ढील दिए जाने की सिलिसला जारी है.सैकड़ों श्रमिक स्पेशल और 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल यात्री रेलगाड़ियां चलाने के बाद के बाद अब देश भर में मेल, एक्सप्रेस, शताब्दी ट्रेनों का भी संचालन करने की रेलवे ने तैयारी की है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के चौथे चरण के ऐलान के साथ नियमों में लगातार ढील दिए जाने की सिलिसला जारी है. सैकड़ों श्रमिक स्पेशल और 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल यात्री रेलगाड़ियां चलाने के बाद के बाद अब देश भर में मेल, एक्सप्रेस, शताब्दी ट्रेनों का भी संचालन करने की रेलवे ने तैयारी की है. आगामी 22 मई से कई यात्री गाडि़यां चलाने की योजना बनाई गई है. इन गाडि़यों की संख्या और मार्ग की घोषणा जल्द होगी. इन ट्रेनों के लिए भी आरक्षण, 15 मई से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही ऑनलाइन होगा.

रेलवे के ताजा सर्कुलर में कहा गया है कि इन ट्रेनों के लिए 22 मई से टिकट बुक होंगे. मेल- एक्सप्रेस और चेयर कार सर्विस शुरू करने की संभावना सामने रखते हुए रेलवे बोर्ड ने न केवल अपनी वर्तमान स्पेशल ट्रेनों बल्कि अपनी आगामी सभी ट्रेनों में यात्रा के लिए 22 मई से प्रतीक्षा सूची का प्रावधान शुरू करने संबंधी आदेश बुधवार को जारी किया.

हालांकि रेलवे ने इन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची की सीमा एसी थ्री टायर के लिए 100, एसी टू टायर के लिए 50, स्लीपर क्लास के लिए 200, चेयर कार के लिए 100 और प्रथम एसी तथा एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 20-20 तय की है. इस तरह उसने कन्फर्म्ड टिकट के लिए मारामारी कम करने की कोशिश की है. 22 मई से शुरू हो रही यात्राओं के वास्ते टिकटों की बुकिंग के लिए यह बदलाव 15 मई से प्रभावित होगा.

वातानुकूलित ट्रेनों के बजाय मिश्रित सेवाएं रेलवे के जोनों को भेजे गए बोर्ड के इस आदेश में संकेत दिया गया है कि रेलवे वर्तमान वातानुकूलित ट्रेनों के बजाय मिश्रित सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा है. इसका यह भी मतलब है कि बड़े शहरों के साथ साथ छोटे शहरों के लिए भी सेवाएं शुरू की जा सकती हैं.

फिलहाल राजधानी स्पेशल बड़े शहरों के लिए सेवाएं मुहैया करा रही है. इन संकेतों के अलावा अब तक रेलवे की ओर से और सेवाएं शुरू करने का कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है. आवश्यक तैयारियां पूरी हो जाने के बाद यह जारी किया जाएगा.

इनमें शताब्दी स्पेशल और इंटर सिटी स्पेशल भी शामिल हो सकती है. इन गाडि़यों में तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की व्यवस्था नहीं होगी, लेकिन वेटिंग लिस्ट बनाई जाएगी.आरएसी का टिकट नहीं होगा.

Web Title: preparation for running Express, Shatabdi trains, few more trains will run from May 22, Online booking to start from 15th may

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे