प्रशांत किशोर ने शराबबंदी कानून पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Published: November 25, 2022 06:46 PM2022-11-25T18:46:53+5:302022-11-25T18:49:26+5:30

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश ने शराब की दुकानें तो बंद करा दी, लेकिन अब अमेजन और फ्लिपकार्ट की तर्ज पर शराब की होम डिलीवरी करा रहे हैं।

Prashant Kishore targets Chief Minister Nitish Kumar while questioning the prohibition law | प्रशांत किशोर ने शराबबंदी कानून पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने शराबबंदी कानून पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना

Next
Highlightsउन्होंने नीतीश कुमार अमेजन-फ्लिपकार्ट की तर्ज पर शराब की होम डिलीवरी करा रहे हैंकहा, बिहार में अब सौ रुपये की शराब 400 रुपये में घर-घर पहुंचाई जा रही हैबोले- नीतीश कुमार की शराबबंदी के कारण बिहार में शराब माफिया सक्रिय हैं

पटना:बिहार में जन सुराज यात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार की शराब नीति पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार एक इंजीनियर हैं और सोच समझकर शराबबंदी को लागू किया है। नीतीश ने शराब की दुकानें तो बंद करा दी, लेकिन अब अमेजन और फ्लिपकार्ट की तर्ज पर शराब की होम डिलीवरी करा रहे हैं।

पीके ने कहा कि दुनियाभर में आज एक नई व्यवस्था लागू हो गई है। घर बैठे बैठे मोबाइल का एक बटन दबाइए और कोई भी चीज आपके सामने हाजिर हो जाती है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंजीनियर हैं। ऐसे में अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने बिहार में शराबबंदी कानून को तो लागू करा दिया, लेकिन फ्लिपकार्ट और अमेजन की तर्ज पर शराब की होम डिलीवरी शुरू करा दी। अब सौ रुपये की शराब 400 रुपये में घर-घर पहुंच जा रही है। 

उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी और शराब की होम डिलीवरी के कारण हर साल 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। अगर राजस्व के यह 20 हजार करोड़ सरकारी खजाने में आते तो बिहार के स्कूल और अस्पतालों की आज यह दशा नहीं होती। नीतीश कुमार की शराबबंदी के कारण बिहार में शराब माफिया सक्रिय हैं।

Web Title: Prashant Kishore targets Chief Minister Nitish Kumar while questioning the prohibition law

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे