चंद्रबाबू नायडू ने प्रशांत किशोर पर बोला जुबानी हमला, कहा- मैं उनके निराधार बयानों से हैरान नहीं हूं

By एस पी सिन्हा | Published: March 19, 2019 08:17 PM2019-03-19T20:17:57+5:302019-03-19T20:17:57+5:30

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने बयान में 'पीके' को बिहारी डकैत बोलते हुए कहा कि 'बिहारी डकैत प्रशांत किशोर ने आंध्रप्रदेश में लाखों वोट कटवा दिए.

Prashant Kishore statement is baseless and I am not surprised says Chandrababu Naidu | चंद्रबाबू नायडू ने प्रशांत किशोर पर बोला जुबानी हमला, कहा- मैं उनके निराधार बयानों से हैरान नहीं हूं

चंद्रबाबू नायडू ने प्रशांत किशोर पर बोला जुबानी हमला, कहा- मैं उनके निराधार बयानों से हैरान नहीं हूं

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के द्वारा जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर जुबानी हमला बोले जाने के बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि 'निश्चित हार अनुभवी राजनेता को भी विचिलत कर सकती है. इसीलिए मैं 'उनके' निराधार बयानों से हैरान नहीं हूं.' 

उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने बयान में 'पीके' को बिहारी डकैत बोलते हुए कहा कि 'बिहारी डकैत प्रशांत किशोर ने आंध्रप्रदेश में लाखों वोट कटवा दिए. अपने राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए के पूर्व सहयोगी रहे चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि 'के चंद्र शेखर राव गुंडागर्दी की राजनीति कर रहे हैं. वह कांग्रेस और टीडीपी के विधायकों को तोड़ रहे हैं. 

वहीं, बिहारी डकैत प्रशांत किशोर ने आंध्रप्रदेश के लाखों लोगों के वोट कटवा दिए हैं'. वहीं प्रशांत किशोर ने आगे अपने ट्वीट में लिखा है कि 'सरजी, आपके बयान में बिहार के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग बिहार के खिलाफ आपके पूर्वाग्रह और द्वेष को दर्शाता है. आप इस पर ध्यान दें कि आंध्रप्रदेश के लोग आपको फिर से क्यों वोट दें?' 

वहीं, प्रशांत किशोर पर किए गए इस कटाक्ष के बाद एक बार फिर से राजनीति गरमाने की आशंका है. चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर फिलहाल जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. प्रशांत किशोर खुद तो राजनीति में हैं, लेकिन चुनावी प्रचार के लिए सेवा देने वाली उनकी कंपनी आईपैक इन दिनों वाईएसआर कांग्रेस का प्रचार अभियान देख रही है.

Web Title: Prashant Kishore statement is baseless and I am not surprised says Chandrababu Naidu