बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रशांत किशोर ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- इस बार जनता कुर्सी से उतार फेंकेगी

By एस पी सिन्हा | Published: June 30, 2024 02:49 PM2024-06-30T14:49:14+5:302024-06-30T15:49:42+5:30

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रामक हो रहे हैं। जदयू की दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता इसबार कुर्सी से ऐसा उतारेगी कि कोई बात करने लायक नहीं बचेंगे।

Prashant Kishor, who is busy preparing for Bihar assembly elections, targeted Nitish, said- this time the public will throw him out of power | बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रशांत किशोर ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- इस बार जनता कुर्सी से उतार फेंकेगी

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे प्रशांत किशोर ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- इस बार जनता कुर्सी से उतार फेंकेगी

पटना: लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां सभी पार्टियों ने शुरू कर दी है। इसी क्रम में सियासत में कदम रखने जा रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रामक हो रहे हैं। जदयू की दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता इसबार कुर्सी से ऐसा उतारेगी कि कोई बात करने लायक नहीं बचेंगे।

प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बिहार में अगर भाजपा को बड़ी बहुमत मिल जाती तो नीतीश कुमार की कहानी भाजपा हमेशा के लिए खत्म कर देती और अपनी पार्टी के नेता को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा देती। बिहार की जनता को लगता है कि भाजपा को नया मुख्यमंत्री बनाना है तो क्यों न इसी को मौका दिया जाए। 

उन्होंने कहा कि नियती और पदयात्रा की ताकत देखिए, ऊपर वाले ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नही रहेंगे। बिहार की जनता भी चाह रही है कि 2025 के बाद नीतीश कुमार नहीं चाहिए। बिहार के युवाओं को अगर मजदूरी करने दूसरे राज्यों में नहीं जाना है तो इसके लिए नीतीश कुमार को हराना ही होगा। जनता इस बार नीतीश कुमार को कुर्सी से ऐसा उतारेगी कि वे बात करने लायक भी नहीं बचेंगे। 

उन्होंने कहा कि सही नियत से किया गया काम कभी बेकार नहीं जाता और इस आधार पर उन्होंने अपनी जन सुराज पदयात्रा के सफल होने की आशा जताई। प्रशांत किशोर ने कहा कि देखिए कैसी विडंबना है कि नीतीश कुमार हर स्थिति में कुर्सी पर बैठे हुए हैं। लेकिन अब इनकी स्थिति सबसे अधिक बुरी हो जाएगी।

दूसरी तरफ जदयू के नेताओं का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव नतीजों ने देश की राजनीति में यह स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश कुमार अभी भी महत्वपूर्ण हैं, जो लोग सोचते थे कि नीतीश कुमार की प्रासंगिकता खत्म हो गई है। इस बार के चुनाव ने दिखा दिया कि नीतीश कुमार की प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है। प्रशांत किशोर अपनी जन सुराज पार्टी बनाने जा रहे हैं। 

उन्होंने कई बार कहा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता नीतीश कुमार को नकार देगी। बता दें कि प्रशांत किशोर 2025 से पहले अपनी पार्टी जन सुराज का ऐलान करने वाले हैं। उन्होंने राजद, जदयू और भाजपा से अलग एक नई पार्टी और नए विजन के साथ लोगों के सामने एक नया विकल्प पेश करने की तैयारी की है।

Web Title: Prashant Kishor, who is busy preparing for Bihar assembly elections, targeted Nitish, said- this time the public will throw him out of power

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे