चुनावी रणनीतिकार पीके ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा-बिहार में अभी जंगल राज खत्म नहीं हुआ

By एस पी सिन्हा | Published: November 11, 2022 05:52 PM2022-11-11T17:52:52+5:302022-11-11T17:52:52+5:30

पीके ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना पैसा खिलाए कोई सरकारी काम नहीं होता है। नीतीश कुमार के अधिकारी जनता को लूट रहे हैं। आज कोई भी सरकारी काम कराना हो, योजना का लाभ लेना हो तो पैसा खिलाना पड़ता है।

Prashant Kishor targeted Nitish government, said – Jungle Raj is not over in Bihar yet | चुनावी रणनीतिकार पीके ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा-बिहार में अभी जंगल राज खत्म नहीं हुआ

चुनावी रणनीतिकार पीके ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा-बिहार में अभी जंगल राज खत्म नहीं हुआ

Highlightsपीके ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है, बिना पैसा खिलाए कोई सरकारी काम नहीं होता हैजनसुराज यात्रा के दौरान चुनावी रणनीतिकार का आरोप, नीतीश कुमार के अधिकारी जनता को लूट रहे हैं

पटना: बिहार में जनसुराज पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पश्चिमी चंपारण में मुख्यमंत्री नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में अभी जंगल राज खत्म नहीं हुआ है। जब यहां लालू राज था तब अपराधी सरेआम बंदूक पिस्तौल से लोगों को लूटते थे। उनसे वसूली करते थे। लेकिन अब बिहार में नीतीश राज में लूट का तरीका बदल गया है। अब कलम के सहारे लूट हो रही है।

पीके ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। बिना पैसा खिलाए कोई सरकारी काम नहीं होता है। नीतीश कुमार के अधिकारी जनता को लूट रहे हैं। आज कोई भी सरकारी काम कराना हो, योजना का लाभ लेना हो तो पैसा खिलाना पड़ता है। पिछले दिनों पीके ने बिहार की सड़कों की तुलना भी जंगलराज से की थी। 

उन्होंने कहा कि वे करीब सवा महीने से पदयात्रा कर रहे हैं, गांवों की सड़कों की जो हालत है, वो लालू यादव के जंगलराज जैसी ही है। पीके का कहना है कि वे रोजाना 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलते हैं, फिर तीन-चार दिन के बीच एक दिन रुककर आराम करते हैं। रास्ते में आने वाले गांवों के लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को इकट्ठा करते हैं। 

Web Title: Prashant Kishor targeted Nitish government, said – Jungle Raj is not over in Bihar yet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे