सीट शेयरिंग विवाद: प्रशांत किशोर का सुशील मोदी पर तंज, हार के बावजूद डिप्टी CM से ज्ञान सुनना...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 31, 2019 10:41 AM2019-12-31T10:41:52+5:302019-12-31T10:41:52+5:30

बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी करीब 11 महीने का वक्त है लेकिन प्रशांत किशोर सीट शेयरिंग का मुद्दा उठा दिया है.

prashant kishor sushil kumar modi clash between nda seat sharing in bihar | सीट शेयरिंग विवाद: प्रशांत किशोर का सुशील मोदी पर तंज, हार के बावजूद डिप्टी CM से ज्ञान सुनना...

प्रशांत किशोर जेडीयू के उपाध्यक्ष हैं. (फाइल फोटो)

Highlightsप्रशांत किशोर की मुखरता पर नीतीश के करीबी सहयोगी ने जताई असहमतिजेडीयू को 2020 के विधानसभा चुनाव में अधिक सीटों पर लड़ना चाहिए : प्रशांत किशोर

जेडीयू नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार सुर्खियों में हैं। किशोर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर बीजेपी के खिलाफ लगातार आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। अब किशोर का कहना है कि बिहार में एनडीए की वरिष्ठ साझीदार होने के नाते उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुकाबले अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए। उनके इस बयान के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने उनकी भूमिका पर सवाल उठाए हैं। मोदी ने उन्हें डाटा जुटाने वाला और नारे गढ़ने वाली संज्ञा से दे डाली।
 
इसके बाद मंगलवार (31 दिसंबर) को प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, बिहार में नीतीश कुमार का नेतृत्व और जेडीयू की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय किया है, किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने नहीं। 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश डिप्टी सीएम बनने वाले सुशील कुमार मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया था, ‘‘2020 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाना तय है। सीटों के तालमेल का निर्णय दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा। कोई समस्या नहीं है।’’ उन्होंने किशोर पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए कहा, ‘‘...लेकिन जो लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डाटा जुटाने और नारे गढ़ने वाली कंपनी चलाते हुए राजनीति में आ गए, वे गठबंधन धर्म के विरुद्ध बयानबाजी कर विरोधी (विपक्षी) गठबंधन को फायदा पहुंचाने में लगे हैं।’’ 

प्रशांत किशोर की मुखरता पर नीतीश के करीबी सहयोगी ने जताई असहमति

भाजपा के साथ अपने संबंधों को लेकर जेडीयू के अंदर सोमवार को तीखे मतभेद उभरकर सामने आ गए। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत पार्टी के एक शीर्ष नेता ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारा फार्मूला पर प्रशांत किशोर के ‘असमय’ बयान को लेकर असहमति जताई। सत्तारूढ़ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) एवं राज्य सभा में पार्टी के नेता आरसीपी सिंह ने पार्टी उपाध्यक्ष किशोर की मुखरता से उस वक्त असहमति जताई, जब गया में पत्रकारों ने उनसे टिप्पणी करने को कहा। सिंह गया में बूथ स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों की हर समय बयान देने की आदत होती है। मेरे पास उनके बारे में कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है लेकिन यह असमय है। उन्हें समय से पहले ऐसे विषय उठाने से बचना चाहिए।’’

Web Title: prashant kishor sushil kumar modi clash between nda seat sharing in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे