पश्चिम बंगाल: रणनीतिकार प्रशांत किशोर TMC के लिए करेंगे काम, सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 6, 2019 05:01 PM2019-06-06T17:01:53+5:302019-06-06T17:18:29+5:30

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक महीने के बाद आधिकारिक तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ काम करना शुरू कर देंगे। 

Prashant Kishor agreed to work with Mamata Banerjee TMC for west bengal assembly | पश्चिम बंगाल: रणनीतिकार प्रशांत किशोर TMC के लिए करेंगे काम, सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल: रणनीतिकार प्रशांत किशोर TMC के लिए करेंगे काम, सीएम ममता बनर्जी से की मुलाकात

Highlightsप्रशांत किशोर आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी के लिए काम किया।प्रशांत किशोर एक महीने बाद टीएमसी के लिए शुरू करेंगे काम

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करेंगे। इस सिलसिले में प्रशांत किशोर आज (6 जून) सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की। एएनआई न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करेंगे। 

सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर एक महीने के बाद आधिकारिक तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ काम करना शुरू कर देंगे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में मोदी-शाह की जोड़ी ने ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर देते हुए 18 सीटें हासिल की थी, वहीं टीएमसी को 23 सीटें मिली। 


इससे पहले प्रशांत किशोर ने आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी के लिए काम किया। आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस ने तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) का सूपड़ा साफ कर दिया। 

बता दें कि रणनीतिकार प्रशांत किशोर साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए काम किया था। साल 2014 में बीजेपी को प्रचंड बहुतम मिला। साल 2015 में किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन के लिए काम किया था। जिसमें नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने।

Web Title: Prashant Kishor agreed to work with Mamata Banerjee TMC for west bengal assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे