तमिलनाडु में बिहार के लोगों से मारपीट मामले में प्रशांत किशोर का आरोप, वीडियो शेयर कर कहा- तेजस्वी यादव ने विधानसभा में झूठ बोला

By शिवेंद्र राय | Published: March 5, 2023 02:37 PM2023-03-05T14:37:01+5:302023-03-05T14:38:27+5:30

मामले को लेकर हो रहे हंगामे के बीच बिहार सरकार ने भी जांच के लिए अधिकारियों की टीम तमिलनाडु भेज दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से इस बारे में बात भी की है।

Prashant Kishor accused of assaulting people from Bihar in Tamil Nadu said Tejashwi Yadav lied in assembly | तमिलनाडु में बिहार के लोगों से मारपीट मामले में प्रशांत किशोर का आरोप, वीडियो शेयर कर कहा- तेजस्वी यादव ने विधानसभा में झूठ बोला

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर लगाए गंभीर आरोप

Highlightsतमिलनाडु में हुई बिहार के लोगों के साथ मारपीट के बाद गर्माई राज्य की सियासत प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर लगाए गंभीर आरोपकहा- तेजस्वी यादव ने विधानसभा में झूठ बोला

पटना: तमिलनाडु में हुई बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले के बाद राज्य में सियासत गर्म हो गई है। एक तरफ जहां भाजपा पहले ही नीतीश और तेजस्वी पर हमलावर है वहीं अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी सरकार पर निशाना साधा है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि इस पूरे मामले में सरकार सच्चाई नहीं बता रही है और तेजस्वी यादव ने विधानसभा में झूठ बोला।

बिहार के लोगों के साथ हुई मारपीट की एक घटना का वीडियो  अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि यह तमिलनाडु का वीडियो है जिसमें हिंदी भाषी लोगों को तमिल लोग पीट रहे हैं । प्रशांत किशोर ने लिखा, यह वीडियो तमिलनाडु रेलवे पुलिस ने 16 फरवरी को शेयर किया है। तमिलनाडु सरकार के डीजीपी को जीआरपी चेन्नई में रजिस्टर्ड इस एफआईआर के स्टेटस के बारे में भी बताना चाहिए।

प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "कुछ लोग वीडियो को फेक बता रहे हैं। बिहार के उप मुख्यमंत्री ने भी विधानसभा मे कहा है कि ये सब गलत वीडियो है, लेकिन मैं अभी दो दिन बाद सही वीडियो भी जारी करूंगा। जिसको को जो बोलना है वो उस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है और इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे हैं।"

बता दें कि मामले को लेकर हो रहे हंगामे के बीच बिहार सरकार ने भी जांच के लिए अधिकारियों की टीम तमिलनाडु भेज दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से इस बारे में बात भी की है। स्टालिन ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से कहा है कि प्रवासी मजदूरों पर कथित 'हमलों' की अफवाह फैलाने वाले लोग भारत की अखंडता के खिलाफ काम कर रहे हैं।

तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि जो लोग जानबूझकर अफवाह फैला रहे हैं, फेक वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर झूठी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और राज्य में डर और तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Prashant Kishor accused of assaulting people from Bihar in Tamil Nadu said Tejashwi Yadav lied in assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे