Prashant Bamb Maharashtra Assembly constituency: पिछले चुनावी वादों का क्या हुआ विधायक जी?, विधायक प्रशांत बंब नाराज, समर्थकों ने रैली से बाहर निकाला, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2024 04:57 PM2024-11-09T16:57:46+5:302024-11-09T17:02:59+5:30

Maharashtra Chunav 2024: गंगापुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बंब शुक्रवार रात गवली शिवरा गांव में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

Prashant Bamb Gangapur Maharashtra Assembly constituency Chunav 2024 BJP MLA's rally asking questions, blamed for disruption see video | Prashant Bamb Maharashtra Assembly constituency: पिछले चुनावी वादों का क्या हुआ विधायक जी?, विधायक प्रशांत बंब नाराज, समर्थकों ने रैली से बाहर निकाला, देखें वीडियो

file photo

Highlightsकार्यक्रम में बाधा डालने व उन्हें बोलने नहीं देने का आरोप लगाया। पिछले चुनावी वादों के बारे में सवाल करते हुए सुना जा सकता है।वह व्यक्ति 30 मिनट से बोल रहा था।

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक प्रशांत बंब के समर्थकों ने रैली में से एक व्यक्ति को इसलिए बाहर धकेल दिया क्योंकि वह विधायक के पिछले चुनावी वादों के बारे में बार-बार सवाल पूछ रहा था। विधायक प्रशांत बंब ने उस व्यक्ति को अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के खेमे का सदस्य बताया और उस पर कार्यक्रम में बाधा डालने व उन्हें बोलने नहीं देने का आरोप लगाया। यह कथित घटना उस समय हुई जब गंगापुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बंब शुक्रवार रात गवली शिवरा गांव में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।

भाजपा ने बंब को फिर से उम्मीदवार बनाया है और 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका मुकाबला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)-शरदचंद्र पवार पार्टी के प्रत्याशी सतीश चव्हाण से है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति को बंब से उनके पिछले चुनावी वादों के बारे में सवाल करते हुए सुना जा सकता है।

वीडियो में भाजपा विधायक कथित तौर पर यह कह रह हैं, “तुम्हें मरते दम तक पछताना पड़ेगा।” जिसके तुरंत बाद बंब अपने समर्थकों से उस व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकालने के लिए कहते हैं‍। वीडियो में इस घटना के बाद हंगामा होते हुए देखा जा सकता है। बंब ने बाद में घटना के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, “वह व्यक्ति 30 मिनट से बोल रहा था।

वह मुझे अपना भाषण न देने से रोकने के लिए ऐसा कर रहा था।” विधायक ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब किसी ने उनके कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिश की हो। उन्होंने कहा, “मैं ऐसे लोगों से 28 बार पहले भी मिल चुका हूं। वे मेरे प्रतिद्वंद्वी सतीश चव्हाण के समर्थक हैं। वे उनकी कार में घूम रहे थे।”

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने बंब पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सवाल पूछने पर उस व्यक्ति को धमकाया गया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पूछा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विपक्षी नेताओं को खुली चर्चा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। क्या भाजपा विधायक को सवालों पर आम आदमी को धमकाना शोभा देता है? क्या उनकी पार्टी उन्हें यह सिखाती है कि अगर आप जवाब नहीं दे सकते तो व्यक्ति को धमकाओ।” 

Web Title: Prashant Bamb Gangapur Maharashtra Assembly constituency Chunav 2024 BJP MLA's rally asking questions, blamed for disruption see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे