प्रसाद ने की ईवीएम की तारीफ, आम भारतीयों को सशक्त बनाने वाला उपकरण बताया

By भाषा | Published: January 25, 2021 06:11 PM2021-01-25T18:11:31+5:302021-01-25T18:11:31+5:30

Prasad praised EVMs as a tool to empower common Indians | प्रसाद ने की ईवीएम की तारीफ, आम भारतीयों को सशक्त बनाने वाला उपकरण बताया

प्रसाद ने की ईवीएम की तारीफ, आम भारतीयों को सशक्त बनाने वाला उपकरण बताया

नयी दिल्ली, 25 जनवरी कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का बचाव करते हुए इसे आम भारतीयों को सशक्त करने के लिये बनाया गया उपकरण करार दिया।

यहां 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के इस्तेमाल को लेकर हमारी राय अलग-अलग हो सकती है। लेकिन क्या हम इस बात से इनकार कर सकते हैं कि ईवीएम एक ऐसा उपकरण है जिसने भारत के विभिन्न हिस्सों में लगभग सभी राजनीतिक संरचनाओं को किसी ने किसी रूप में सशक्त बनाया है।”

प्रसाद ने जब यह टिप्पणी की उस वक्त वहां कांग्रेस के जयराम रमेश और तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन समेत विपक्षी नेता भी मौजूद थे।

कुछ दलों ने कई मौकों पर ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। निर्वाचन आयोग हालांकि यह कहता रहा है कि इन मशीनों के साथ किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की जा सकती।

कानून मंत्री, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारी जहां इस कार्यक्रम में उपस्थित थे वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया।

मंत्री ने कहा कि बूथ कब्जाना अब बीते दिनों की बात हो गया जिसके लिये उनका राज्य बिहार कुख्यात था।

उन्होंने कहा, “आम भारतीयों को सशक्त बनाने के लिये तैयार किये गए किसी भी उपकरण का स्वागत किया जाना चाहिए। हमनें दिल्ली में सभी लोकसभा सीटें जीतीं, हम दिल्ली में विधानसभा चुनाव हार गए-ईवीएम वही थी। आइए इस बात को स्वीकार करें, आइए इसका सम्मान करें। और एक बार यह हो जाएगा तो देश में ज्यादा समानता होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prasad praised EVMs as a tool to empower common Indians

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे