पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर, दिल्ली के आर्मी अस्पताल में हैं भर्ती

By स्वाति सिंह | Published: August 11, 2020 02:30 PM2020-08-11T14:30:39+5:302020-08-11T14:38:49+5:30

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को  गंभीर हालत में 10 अगस्त को 12 बजे सेना के अस्पताल (R & R) दिल्ली कैंट में भर्ती कराया गया था। मस्तिष्क में बने खून के थक्के को हटाने के लिए यह सर्जरी की गयी।

Pranab Mukherjee continues to be critical, on ventilator support after surgery | पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर, दिल्ली के आर्मी अस्पताल में हैं भर्ती

सर्जरी के बाद वह वेंटिलेटर पर हैं। उनकी स्थिति अब भी गंभीर हैं और वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।'

Highlightsपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सैन्य अस्पताल में मस्तिष्क की सर्जरी हुईअस्पताल ने बताया कि उनकी स्थिति गंभीर है।

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) की आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च और रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल में मस्तिष्क की सर्जरी हुई। मंगलवार को अस्पताल ने बताया कि उनकी स्थिति गंभीर है। आर्मी अस्पताल ने बताया है कि उनकी स्थिति गंभीर है।

एक बयान में अस्पताल ने कहा है कि 'भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को  गंभीर हालत में 10 अगस्त को 12 बजे सेना के अस्पताल (R & R) दिल्ली कैंट में भर्ती कराया गया था। बता दें कि मस्तिष्क में बने खून के थक्के को हटाने के लिए यह सर्जरी की गयी। सर्जरी के बाद वह वेंटिलेटर पर हैं। उनकी स्थिति अब भी गंभीर हैं और वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।'

डॉक्टरों का एक दल उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है। इससे पहले 84 वर्षीय मुखर्जी ने ट्वीट किया,‘‘अन्य कारणों से अस्पताल गया था, जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्ष 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे मुखर्जी ने ट्वीट में कहा, ‘‘मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और अपनी कोविड-19 की जांच कराएं।’’ 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई नेताओं ने किया था ट्वीट 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात कर उनके पिता की तबीयत के बारे में पूछा। राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, ''राष्ट्रपति ने शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात कर उनके पिता पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबीयत के बारे में जानकारी ली। राष्ट्रपति ने उनके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।'' इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आरआर अस्पताल जाकर पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वह अस्पताल में करीब 20 मिनट तक रहे। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित पार्टी के कई साथियों ने मुखर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘हम पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोविड-19 की बीमारी से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’ 

पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने भी ट्वीट किया, ‘‘ मैं अपने पिता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं अपने देशवासियों से अपील करता हूं कि वे उनके शीघ्र ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें।’’ विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली है।।। उनकी सेहत को लेकर चिंतित हूं। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’’ 

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं प्रणब मुखर्जी के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। मुझे भरोसा है कि वह जल्द ही इस बीमारी से उबर जाएंगे।’’ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी मुखर्जी की अच्छी सेहत की कामना करते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पूर्व राष्ट्रपति जल्द ही इस वायरस के संक्रमण से मुक्त होने में सफल होंगे। कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘‘आश्चर्यजनक और चिंता का विषय है कि प्रेस की खबर के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी मुखर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 

Web Title: Pranab Mukherjee continues to be critical, on ventilator support after surgery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे