बीजेपी को अलविदा कह चुके शत्रुघ्न सिन्हा के बदले सुर, प्रधानमंत्री मोदी की कुछ यूं की प्रशंसा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 13, 2019 05:37 AM2019-06-13T05:37:40+5:302019-06-13T05:37:40+5:30

शत्रुघ्न सिन्हा ने पांच करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देने की योजना के लिए पीएम मोदी की तारीफ की है।

Praise instead of Shatrughan Sinha, praises some of the Prime Minister Modi | बीजेपी को अलविदा कह चुके शत्रुघ्न सिन्हा के बदले सुर, प्रधानमंत्री मोदी की कुछ यूं की प्रशंसा

बीजेपी को अलविदा कह चुके शत्रुघ्न सिन्हा के बदले सुर, प्रधानमंत्री मोदी की कुछ यूं की प्रशंसा

Highlightsशत्रु ने इस योजना के लिए पीएम को बधाई दी।उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक अच्छी शुरुआत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की हमेशा आलोचना करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा के सुर बदले नजर आए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा  ने पांच करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देने की योजना के लिए पीएम मोदी की तारीफ की है।

 लोकसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले शत्रु ने  इस योजना के लिए पीएम को बधाई दी।इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक अच्छी शुरुआत है। शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

बुधवार को अपने ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'अगले पांच वर्षों में पांच करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। यह लाभकारी एवं शानदार कदम है। इसके लिए आपको और आपकी टीम को बहुत-बहुत बधाई । यह वास्तव में सही दिशा में एक अच्छी शुरुआत है। जय हिंद!'

शत्रुघ्न का यूं बदला हुआ रूप सभी को चौंकाने वाला है। बीजेपी में रहते हुए उन्होंने पीएम मोदी और उनकी नीतियों की आलोचना करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। अब कांग्रेस के नेता होते हुए वह बीजेपी की पहली बार इस तरह से तारीफ करते नजर आए हैं।

हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को भाजपा के रुख विपरीत जाकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बचाव किया। पश्चिम बंगाल में जारी राजनीतिक हिंसा को लेकर भाजपा ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है।

Web Title: Praise instead of Shatrughan Sinha, praises some of the Prime Minister Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे