तालाबों के ऊपर सौर प्लेट लगाकर बिजली का उत्पादन होगा : नीतीश

By भाषा | Published: December 6, 2019 06:11 AM2019-12-06T06:11:50+5:302019-12-06T06:11:50+5:30

नीतीश ने कहा कि कृषि फीडर बनाकर किसानों को बिजली उपलब्ध करायी जा रही है और इसकी दर भी 75 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है।

Power will be generated by installing solar plates over the ponds: Nitish | तालाबों के ऊपर सौर प्लेट लगाकर बिजली का उत्पादन होगा : नीतीश

तालाबों के ऊपर सौर प्लेट लगाकर बिजली का उत्पादन होगा : नीतीश

Highlightsनीतीश कुमार ने गुरूवार को कहा कि तालाबों के ऊपर सोलर प्लेट लगाकर नीचे मछली और ऊपर बिजली पैदा की जाएगीकिसानों की आय बढ़ेगी तथा जो भी सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा उसे राज्य सरकार खरीदेगी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को कहा कि तालाबों के ऊपर सोलर प्लेट लगाकर नीचे मछली और ऊपर बिजली पैदा की जाएगी, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी तथा जो भी सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा उसे राज्य सरकार खरीदेगी।

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के भगवानपुर कॉलेज के प्रांगण में जल-जीवन-हरियाली यात्रा अंतर्गत जागरूकता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 126 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से 302 विकास योजनाओं का उद्घाटन किया और 197 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से 151 योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा ही अक्षय ऊर्जा है। हम लोगों को सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना चाहिए। नीतीश ने कहा कि तालाबों के ऊपर सौर प्लेट लगाकर बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।

तालाब में नीचे मछली का उत्पादन भी साथ-साथ होता रहेगा। नीचे मछली और ऊपर बिजली होगी, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी, जो भी सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा उसे राज्य सरकार खरीदेगी। उन्होंने कहा कि आज कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है, जिसमें राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भी है। 75 करोड़ रूपये से 18 किलोमीटर लंबाई के स्टेट हाइवे संख्या-101 पर दो लेन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। नीतीश ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 105 करोड़ रूपये की लागत से 75 सड़कों का निर्माण कराया गया है।

इस क्षेत्र के 31 सड़कों के निर्माण की स्थानीय विधायक हेम नारायण साह ने जो मांग रखी है, उसे ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मंजूरी दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि बिहार का आठ लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र चौर इलाका है जिसमें छपरा, सीवान और गोपालगंज भी शामिल हैं। सिर्फ भगवानपुर हाट प्रखंड में 2504 एकड़ भूमि चौर है। नीतीश ने कहा कि कृषि फीडर बनाकर किसानों को बिजली उपलब्ध करायी जा रही है और इसकी दर भी 75 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है। भा

Web Title: Power will be generated by installing solar plates over the ponds: Nitish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे