पोथुला सुनीता आंध्र प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित

By भाषा | Published: January 21, 2021 09:58 PM2021-01-21T21:58:17+5:302021-01-21T21:58:17+5:30

Pothula Sunita declared elected unopposed to Andhra Pradesh Legislative Council | पोथुला सुनीता आंध्र प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित

पोथुला सुनीता आंध्र प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित

अमरावती, 21 जनवरी आंध्र प्रदेश विधान परिषद की एक सीट के लिए उपचुनाव में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस की उम्मीदवार के रूप में पोथुला सुनीता को बृहस्पतिवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

पिछले साल नवंबर में उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से तब इस्तीफा दे दिया था जब वह विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी से इस्तीफा देकर वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हो गई थीं। इस कारण यह सीट खाली हो गई थी।

वह अब 29 मार्च 2023 तक अपना शेष कार्यकाल पूरा करेंगी।

सुनीता के चुनाव के साथ 58 सदस्यीय उच्च सदन में अब सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों की संख्या नौ हो गई है।

विधान परिषद में विपक्षी तेदेपा का बहुमत है।

उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ पार्टी ने विधान परिषद को खत्म करने के लिए विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया था। इस संबंध में मामला अब केंद्र के पास है।

उपचुनाव 28 जनवरी को होना था, लेकिन सुनीता एकमात्र उम्मीदवार थीं।

बृहस्पतिवार को नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया समाप्त हो गई जिसके बाद सुनीता को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pothula Sunita declared elected unopposed to Andhra Pradesh Legislative Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे