इस स्कीम में 10 साल में डबल होगा आपका पैसा, सरकारी गारंटी वाली पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में जानें सबकुछ

By स्वाति सिंह | Published: November 1, 2020 03:44 PM2020-11-01T15:44:28+5:302020-11-01T15:44:28+5:30

केवीपी स्कीम में आप न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश कर सकते हैं और अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नहीं है। साथ ही इसमें एक व्यक्ति एक से ज्यादा से कितने भी अकाउंट खुलवा सकता है।

post office kisan vikas patra money gets double, here– Eligibility, Features, Interest Rates & Returns of KVS | इस स्कीम में 10 साल में डबल होगा आपका पैसा, सरकारी गारंटी वाली पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में जानें सबकुछ

पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर सरकारी गारंटी मिलती है, यानी इसमें रिस्क बिल्कुल नहीं है।

Highlightsबचत करने के लिए हमें किसी अच्छी निवेश स्कीम की मदद लेनी चाहिए।पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है।

आजकल मंहगाई के इस दौर में हर कोई पैसा बचाना चाहता है, तााकि वह अपनी भविष्य की जरूरतों को पूरा कर सके। बचत करने पर भविष्य में पैसे से संबंधित किसी भी परेशानियों से बचा जा सकता है। बचत करने के लिए हमें किसी अच्छी निवेश स्कीम की मदद लेनी चाहिए। 

अगर आप एक सुरक्षित और जीरो रिस्क वाला निवेश खोज रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स बेहतर विकल्प हो सकता है। खासकर अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है। पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर सरकारी गारंटी मिलती है, यानी इसमें रिस्क बिल्कुल नहीं है।

क्या है किसान विकास पत्र (KVP)

इस स्कीम की अवधि 124 महीने यानी 10 साल 4 महीने है। अगर आपने इस स्कीम में 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 तक निवेश किया है, तो आपकी तरफ से जमा की गई एकमुश्त रकम (lump sum amount) 10 साल और 4 महीने में दोगुनी हो जाती है। किसान विकास पत्र पर पर आपको 6.9 परसेंट का सालाना कंपाउंड ब्याज मिलता है। किसान विकास पत्र (KVP) में सर्टिफिकेट के रूप में निवेश होता है। 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए और 50,000 रुपए तक के सर्टिफिकेट हैं, जिन्हें खरीदा जा सकता है।

KVP में कितने रुपये से कर सकते हैं निवेश

केवीपी स्कीम में आप न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश कर सकते हैं और अधिकतम निवेश करने की कोई सीमा नहीं है। साथ ही इसमें एक व्यक्ति एक से ज्यादा से कितने भी अकाउंट खुलवा सकता है। इसकी संख्या पर कोई सीमा नहीं है। यह राशि आपको अकाउंट ऑफिस में फॉर्म 2 जमा करने पर मिलेगी।

KVP स्कीम में निवेश करने पर कब होएगी दोगुनी राशि 

सरकार के नियम के मुताबिक आपको अपना निवेश मैच्योरिटी तक जारी रखना पड़ेगा। आपके अकाउंट का मैच्योरिटी परीरियड निवेश की तारीख से नौ साल पांच महीने तक का होगा। जिसके बाद मैच्योरिटी पूरी होने पर दोगुने पैसे दिए जाएंगे। आप KVP स्कीम में निवेश करने के लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस से फॉर्म लेकर अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास ये दस्तावेज होना चाहिए।

-2 पासपोर्ट साइज फोटो
-आधार कार्ड अनिवार्य है। 
-पहचान पत्र के तौर पर, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट में से कोई एक प्रूफ।
-निवास प्रमाण पत्र के लिए,  बैंक पासबुक, बिजली बिल, या टेलीफोन बिल में से कोई एक प्रूफ
-अगर 50 हजार रुपये से ज्यादा निवेश कर रहे हैं तो आपको अपना पैन कार्ड भी दिखना पडे़गा। 

तीन तरह से खरीद सकते हैं

1-सिंगल होल्डर टाइप सर्टिफिकेट: इस तरह का सर्टिफिकेट खुद के लिए या किसी नाबालिग के लिए खरीदा जाता है
2- ज्वाइंट A अकाउंट सर्टिफिकेट: इसे दो वयस्कों को ज्वाइंट रूप से जारी किया जाता है। दोनों होल्डर्स को भुगतान होता है, या जो जीवित हो
3-ज्वाइंट B अकाउंट सर्टिफिकेट: इसे दो वयस्कों को ज्वाइंट रूप से जारी किया जाता है। दोनों में से किसी एक को भुगतान होता है या जो जीवित हो

किसान विकास पत्र पर ब्याज 
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही
साल           ब्याज

FY17         7.8%
FY18         7.6%
FY19         7.3%
FY20         7.7% 
FY21         6.9%

Web Title: post office kisan vikas patra money gets double, here– Eligibility, Features, Interest Rates & Returns of KVS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे