बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा बोले- बंगाल में चुनाव बाद हिंसा ने बंटवारे के दिनों की याद दिला दी है

By भाषा | Published: May 4, 2021 05:45 PM2021-05-04T17:45:02+5:302021-05-04T18:22:01+5:30

बंगाल हिंसा के बाद पहली बार राज्य के दो दिवसीय दौर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वहां पहुंचकर अपनी बात रखी।

Post-election violence in Bengal has reminded me of the days of Partition: Nadda | बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा बोले- बंगाल में चुनाव बाद हिंसा ने बंटवारे के दिनों की याद दिला दी है

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsचुनाव के बाद बंगाल में भारी लूटपाट और हिंसा देखने को मिली।इस हिंसा में बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों के मारे जाने की खबर है।बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी की शानदार विजय हुई है।

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा गया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई व्यापक हिंसा ने उन अत्याचारों की याद दिला दी है जिसका सामना लोगों को देश के विभाजन के दौरान करना पड़ा था। नड्डा ने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘‘क्रूरता’’ के विरूद्ध लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने के लिए प्रेरित किया।

पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे नड्डा ने कहा कि पूरे भारत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य के उन कार्यकर्ताओं के साथ एकजुटता व्यक्त की है, जो ‘‘हिंसक हमलों का सामना कर रहे हैं।’’उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इस वैचारिक लड़ाई और तृणमूल कांग्रेस की गतिविधियों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो असहिष्णुता से भरी हुई है।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘मैंने विभाजन के दौरान हुए अत्याचारों के बारे में सुना है, लेकिन मैंने चुनाव के बाद ऐसी हिंसा नहीं देखी है जो पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम (2 मई को) घोषित होने के बाद राज्य में हो रही है।’’नड्डा ने कहा कि वह दक्षिण 24 परगना जिले में हमलों में "मारे गए" भाजपा कार्यकर्ताओं के आवासों का दौरा करेंगे और उनके परिजनों से बात करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह संदेश देना चाहते हैं कि देश भर के करोड़ों भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ हैं।’’भाजपा ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनावों में जीत के बाद कथित रूप से की गई हिंसा में भाजपा के कम से कम छह कार्यकर्ता और समर्थक मारे गए हैं जिसमें एक महिला भी शामिल है।

Web Title: Post-election violence in Bengal has reminded me of the days of Partition: Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे