बच्चों की अश्लील तस्वीरें की थी साझा, अंतरराष्ट्रीय वाट्सऐप समूह के 7 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 14, 2019 08:15 PM2019-10-14T20:15:40+5:302019-10-14T20:15:40+5:30

सीबीआई के अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग प्रकोष्ठ (आईपीसीसी) को 31 जनवरी 2019 को जर्मन दूतावास से एक कूटनीतिक पत्र प्राप्त होने के बाद शुरुआती जांच की गई। जांच के बाद मामला दर्ज किया गया।

Pornographic images of children were shared, case registered against 7 members of international WhatsApp group | बच्चों की अश्लील तस्वीरें की थी साझा, अंतरराष्ट्रीय वाट्सऐप समूह के 7 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज

अधिकारी ने कहा कि सभी सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

Highlightsदेश में बाल यौन दुर्व्यवहार और बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री के वितरण के संबंध में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी।जांच के दौरान यह सामने आया कि वह 29 वाट्सऐप समूहों का हिस्सा था जहां बाल अश्लील सामग्री साझा की जा रही थी।

सीबीआई ने कथित तौर पर उस अंतरराष्ट्रीय वाट्सऐप समूह के सात सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिस पर बच्चों की अश्लील तस्वीरें साझा की जा रही थीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीबीआई के अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग प्रकोष्ठ (आईपीसीसी) को 31 जनवरी 2019 को जर्मन दूतावास से एक कूटनीतिक पत्र प्राप्त होने के बाद शुरुआती जांच की गई। जांच के बाद मामला दर्ज किया गया। जर्मनी ने सास्चे ट्रैप्पके के बारे में सूचना दी थी जिसे उस देश में बाल यौन दुर्व्यवहार और बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री के वितरण के संबंध में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी।

जांच के दौरान यह सामने आया कि वह 29 वाट्सऐप समूहों का हिस्सा था जहां बाल अश्लील सामग्री साझा की जा रही थी। उन्होंने कहा कि इन समूहों में सात भारतीय मोबाइल नंबर भी थे। अधिकारी ने कहा कि सभी सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

Web Title: Pornographic images of children were shared, case registered against 7 members of international WhatsApp group

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे