पूनियां ने मुख्‍यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए पंजीकरण अवधि बढ़ाने की मांग की

By भाषा | Published: April 26, 2021 05:49 PM2021-04-26T17:49:52+5:302021-04-26T17:49:52+5:30

Pooni demands extension of registration period for Chief Minister Chiranjeevi Scheme | पूनियां ने मुख्‍यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए पंजीकरण अवधि बढ़ाने की मांग की

पूनियां ने मुख्‍यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए पंजीकरण अवधि बढ़ाने की मांग की

जयपुर, 26 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्‍यक्ष सतीश पूनियां ने राज्‍य में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्‍यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए पंजीकरण की अवधि बढ़ाने की मांग की है।

इस योजना के तहत राज्‍य के हर परिवार को पांच लाख रुपये तक का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवर दिया जाएगा और इसके लिए 30 अप्रैल तक पंजीकरण करवाया जा सकता है।

पूनियां ने मुख्‍यमंत्री गहलोत को लिखे पत्र में अपील की है कि राज्‍य में कोरोना वायरस के असर को देखते हुए योजना में पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी जाए ताकि कोई परिवार इसका लाभ लेने से वंचित न रहे।

उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री खुद कई बार लोगों से अपील कर चुके हैं कि वे इस योजना के लिए अधिक से अधिक पंजीकरण करवाएं ताकि एक मई से उन्हें परिवार सहित 5 लाख रूपये के बीमा का लाभ मिल सके। इस योजना में कोरोना का इलाज भी शामिल है।

इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज सरकारी और सम्बद्ध निजी अस्पतालों में दिया जायेगा। इस स्वास्थ्य बीमा कवर में विभिन्न बीमारियां शामिल हैं। मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से पांच दिन पहले का चिकित्सकीय परामर्श, जांचें, दवाइयां तथा डिस्चार्ज के बाद के 15 दिनों का संबंधित पैकेज से जुड़ा चिकित्सा व्यय भी निःशुल्क उपचार में शामिल होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pooni demands extension of registration period for Chief Minister Chiranjeevi Scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे