प्रमोद महाजन से थी अटल बिहारी की घनिष्ठ मित्रता, निधन पर बेटी पूनम महाजन ने लिखा-भावुक मैसेज

By जनार्दन पाण्डेय | Published: August 17, 2018 01:33 PM2018-08-17T13:33:27+5:302018-08-17T13:37:12+5:30

प्रमोद महाजन बीजेपी के सबसे दिग्गज नेताओं में से एक थे। अटल बिहारी वाजपेयी से उनकी घनिष्ठ मित्रता थी।

Poonam Mahajan says I know you are together now on Atal and Promod Mahajan bonding | प्रमोद महाजन से थी अटल बिहारी की घनिष्ठ मित्रता, निधन पर बेटी पूनम महाजन ने लिखा-भावुक मैसेज

प्रमोद महाजन से थी अटल बिहारी की घनिष्ठ मित्रता, निधन पर बेटी पूनम महाजन ने लिखा-भावुक मैसेज

नई दिल्ली, 17 अगस्तः पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर नेता से लेकर अभिनेता तक, खेल जगत से लेकर विदेशी नेताओं तक सब अपनी-अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच कुछ ऐसे मैसेज सामने आ रहे हैं, जिनको पढ़ने देखने के बाद लोगों की आंखें नम हो जा रही हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता रहे प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने एक ऐसा ही मैसेज शेयर किया है।

प्रमोद महाजन बीजेपी के सबसे दिग्गज नेताओं में से एक थे। अटल बिहारी वाजपेयी से उनकी घनिष्ठ मित्रता थी। वह सदन में हमेशा अटल बिहारी वाजपेयी के पीछे बैठते थे और जरूरत पड़ने पर वह अटल बिहारी वाजपेयी के कान में जरूरी बातें बताते भी थे। कई राजनीत‌ि के जानकारों का यहां तक मानना था कि अगर प्रमोद महाजन होते तो राष्ट्रीय राजनीति में इस वक्त वही शीर्ष पर होते। आम भाषा में प्रधानमंत्री पद के लिए भी उम्मदवारी उन्हीं की होती बजाए नरेंद्र मोदी के। लेकिन प्रमोद महाजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रमोद के उन्हीं के भाई प्रवीण महाजन ने घरेलू विवाद में गोली मार दी थी।

इसके बाद प्रमोद के बेटे राहुल महाजन उनकी विरासत को नहीं संभाल पाए। लेकिन पूनम महाजन ने अपने पिता के राजनैतिक पृष्ठभूमि का निर्वाह किया। वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पूनम ने अपने पिता को याद करते हुए एक ट्वीट किया, 'मुझे पता है, अब आप दोनों एक सा‌थ हैं'। ट्वीट में उन्होंने अपने पिता और अटल बिहारी वाजपेयी की एक बेहद मार्मिक तस्वीर शेयर की।


उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त की शाम 5:05 बजे अटल बिहारी ने 93 वर्ष की उम्र में दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्‍थान में अंतिम सांसें लीं। इस वक्त अटल बिहारी अंतिम यात्रा निकाली जा रही है। उनकी समाध‌ि दिल्ली के स्मृति स्‍थल पर बनाया जाएगा। अटल अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए करीब सभी पड़ोसी देशों के प्रतिनिधि भी आ चुके हैं। देश में करीब सभी प्रमुख नेताओं ने बीजेपी मुख्यालय व उनके निवास कृष्‍ण मेमन मार्ग पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्प‌ित की।

Web Title: Poonam Mahajan says I know you are together now on Atal and Promod Mahajan bonding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे